हर साल की तरह इस साल भी चैत्र नवरात्र पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस बार चैत्र नवरात्र 6 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही हैं। नवरात्र के इन नौ दिनों में सभी मातारानी के रूपों की पूजा करते हैं और उनके प्रति आस्था रखते हुए व्रत रखते हैं। सभी कामना करते है कि मातारानी उनपर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें। इसलिए आज हम आपके लिए नवरात्री पर किए जाने वाले वास्तु उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आपको देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। तो आइये जानते है इन वास्तु उपायों के बारे में।
* घर दूकान के दरवाज़े पर चांदी का स्वास्तिक लगाना शुभ फलदायक माना जाता हैं। वास्तु के अनुसार, इससे घर में बीमारी नहीं आती। ऐसा ना कर पाने पर लाल कुमकुम से भी स्वास्तिक बना सकते हैं।
* नवरात्रि में घर या दूकान के मेन गेट के पास किसी बर्तन में पानी भरकर उसमें फूल डाल दें। इसे गेट की पूर्व या उत्तर दिशा में रखें। इससे घर के मुखिया को कई फ़ायद होंगे।
* घर या दूकान के मेन गेट पर ॐ का चिन्ह बनाएं या शुभ लाभ लिखें। ध्यान रखे ये चिन्ह दरवाज़े के पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही बनाएं। इससे कोई बिमारी ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाती।
* नवरात्रि खत्म होने से पहले घर के मेन गेट पर मां लक्ष्मी के पैर के चिन्ह लगाना बेहद शुभ होता हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि पैर की दिशा अंदर की तरफ होनी चाहिए।
* घर के दरवाज़े पर सुंदर और कलरफुल तोरण बांधे। अगर तोरण आम, पीपल या अशोक के पत्तों से बनी हो तो और भी अच्छा होगा। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती।
* घर या दूकान के मेन गेट के ऊपर देवी लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर लगाएं, जिसमें मां कमल के फूल पर विराजित हो। ऐसा करने से घर-परिवार को कई शुभ फल मिलते हैं।