जीवन के कष्टों का नाश करने में मददगार है ये वास्तु टिप्स

भारत में कई शास्त्रों और धर्म-ग्रंथों का उद्भव हुआ हैं जो कि प्राचीन समय से ही लोकहित में काम आ रहे हैं। इनमें कही गई बातें इंसान के जीवन को सही राह दिखाती हैं और कष्टों को दूर करती हैं। ऐसा ही एक शास्त्र है वास्तु-शास्त्र जिसमें कही गई बातें हमारे आस-पास के वातावरण को सुसंगत बनती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें घर में सही जगह रखने से घर में आये हुए कष्टों का नाश होता हैं और जीवन में खुशियों का संचार होता हैं। आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुडी ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कष्टों को दूर करें।

* ताजे फूलों को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। यदि ये फूल मुरझाने लगें तो इन्हें घर में न रखें। मुरझाए और सूखे फूलों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा और रोगों का आगमन होता है।

* फेंगशुई वास्तु अनुसार घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पौधे रखना अशुभ होता है। यह दिशा रिश्तों और विवाह संबंधी इच्छा से जुड़ी होती है इसलिए यहां पौधे रखने से विवाह में रुकावट और दांपत्य जीवन में कलह रहता है।

* घर की दक्षिण दिशा में नीले रंग और पानी की तस्वीर न लगाएं। यह पारिवारिक सदस्यों के सम्मान और उन्नति में नुकसान पहुंचाने वाली होती है।

* घर की पूर्व दिशा में धातु से निर्मित चीजें न रखें। इस दिशा में रखने से व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा और चिंताओं से घिर सकता है।

* नारंगी और नींबू के पौधे सौभाग्य और समृद्धि के सूचक होने के कारण इन्हें घर के गार्डन की दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाने से धन-संपति की प्राप्ति होती है।