बेडरूम से जुड़े इन वास्तु का असर पड़ता है पति-पत्नी के रिश्ते पर, जानें और ध्यान रखें

हर व्यक्ति अपनी पूरे दिन की काम की थकान से निजात पाने के लिए बेडरूम का सहारा लेता है क्योंकि यही वो जगह है जहाँ वह अपने सुकून के पल बिताता हैं। लेकिन क्या हो जब बेडरूम ही आपके सुकून का दुश्मन बन जाए। जी हाँ, वास्तु के अनुसार बेडरूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स होते है जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है अन्यथा यह पति-पत्नी के रिश्ते पर बुरा असर डालते हैं और कलह का कारण बनते हैं। तो आइये जानते है उन वास्तुदोष के बारे में जो पति-पत्नी के रिश्ते में दरार का कारण बनते हैं।

घर ऐसा स्थान होता है जहां पर व्यक्ति को सबसे ज्यादा सुकून और शान्ति अपने घर पर ही मिलती है। वास्तुशास्त्र में जीवन को सुखमय बनाने के लिए कई उपाय बताए गए है। घर के बेडरूम का वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान रखता है।

* बेडरूम में कभी भी आईना नहीं

* बेडरूम में फर्नीचर का आकार साधारण होना चाहिए। कभी भी बेडरूम वृत्ताकार आकार का नहीं होना चाहिए।

* बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए।

* बेडरूम में बिस्तर पर सोते समय कभी भी पैर दरवाजे की ओर करके नहीं सोना चाहिए।

* बेडरूम न तो किसी देवी-देवता की तस्वीर होनी चाहिए और न ही पूर्वजों की तस्वीर रखनी चाहिए।