तिजोरी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जिनकी मदद से हमेशा रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा

हर व्यक्ति अपना घर या व्यवसाय में अपना धन और कीमती सामान अलमारी के अन्दर या तिजोरी में रखता है ताकि सामान सुरक्षित रहें। तिजोरी का जीवन में बहुत महत्व रहता हैं। क्योंकि तिजोरी से जुड़े कुछ वास्तु होते हैं। अगर उन वास्तु में कोई दोष हो तो ये बहुत नुकसानदायक साबित होता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं तिजोरी से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जिनकी मदद से आपका लाभ हो। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

* अपने दूकान अथवा घर में तिजोरी व अलमारी को ऐसे स्थान पर रखे जहा किसी अन्य व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े, यदि आप गुल्लक में भी धन संचित करते है तो उसे भी ऐसे स्थान पर रखे जहा से कोई अन्य व्यक्ति उसे देख ना पाए। क्योकि यदि बाहर के व्यक्तियों के नजरे बार-बार आपके तिजोरी अथवा अलमारी पर पड़ती है तो यह वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना जाता तथा दरिद्रता को निमंत्रण देने वाला होता है।

* तिजोरी को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए तिजोरी को किसी लकड़ी के वस्तु या स्टैंड पर ही रखना चाहिए।

* तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। तिजोरी के एकदम ऊपरी वाले खाने (हिस्से) में पैसा नहीं रखना चाहिए।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति को अपने दूकान अथवा घर के गल्ले या तिजोरी में कुबेर यंत्र रखना चाहिए। यह उपाय धन में वृद्धि करेगा तथा इसके साथ व्यक्ति को अपने कारोबार में सफलता हासिल होगी।

* घर के उत्तर पूर्व कोने में कभी अलमारी या तिजोरी को न रखें तिजोरी के लिए दक्षिण या दक्षिण पश्चिम और पश्चिम दिशा आदर्श दिशा मानी गई है। तिजोरी सही दिशा मे रखने का वास्तु जो बना सकता है आपको धनवान।

* कोट कचहरी या मुकदमे से सम्बन्धित कागजात आदि कभी भी भूल से नकदी व गहनों के साथ तिजोरी में नहीं रखनी चाहिए। अन्यथा व्यक्ति को धन हानि हो सकती है।

* अलमारी है तिजोरी को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए तिजोरी में गणेश जी लक्ष्मी जी की तस्वीर या फिर पांच से सात चांदी के सिक्के अवश्य रखने चाहिए।

* घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में रखी जाने वाली तिजोरी का रंग क्रीम या हल्का पीला होना चाहिए तिजोरी का रंग कभी भी हरे या लाल कलर का नहीं होना चाहिए। तिजोरी सही दिशा मे रखने का वास्तु जो बना सकता है आपको धनवान।

* वास्तु शास्त्र के अनुसार पूजा घर अथवा भगवान की मूर्ति के नीचे धन नहीं रखना चाहिए यह अशुभ होता है।

* घर या दुकान में रखी जाने वाली तिजोरी के दरवाजे पर कांच या आईना न लग जाए तिजोरी के अंदर आईना लगाना शुभ रहता है अगर दक्षिण पूर्व से दक्षिण की अलमारी के दरवाजे पर आएना लगा हो तो उसे ऊपर हरे रंग या हरे रंग के कागज से ढक दे।