बिजनेस कार्ड बनवाए वास्तु के अनुसार, सफलता चूमेगी आपके कदम

व्यक्ति के जीवन में वास्तु का बड़ा महत्व होता हैं जिसके अनुसार व्यक्ति से जुड़ी हर चीज की एक ऊर्जा होती हैं जो कि व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। आपने घर और दुकान से जुड़ी कई वास्तु की बातों के बारे में जाना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बिजनेस कार्ड के भी वास्तु से जुड़े कुछ नियम होते हैं। आज हम आपको उन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से सफलता आपके कदम चूमेगी। तो आइये जानते हैं बिजनेस कार्ड से जुड़े इन वास्तु नियमों के बारे में।

- बिजनेस कार्ड बनवाते वक्त अपना मोबाइल या फिर ऑफिस नंबर कार्ड की दाईं तरफ सबसे ऊपर लिखवाएं।

- कार्ड का बीच वाला हिस्सा हमेशा खाली रखें।

- कंपनी या ऑफिस का नाम कार्ड के सबसे नीचे बाईं तरफ लिखवाएं।

- कंपनी का पता यानि Address आप दाईं तरफ सबसे नीचे लिखवा सकते हैं।

- वास्तु के अनुसार बिजनेस कार्ड का रंग गहरा नीला, हरा या फिर काला रखें। ऐसा करने से आपके बिजनेस में बहुत बढ़ावा होगा।

- कार्ड के ऊपर लिखे फोन नंबर का रंग आप लाल या फिर ग्रे रख सकते हैं।

- पता लिखने के लिए पीला, नीला या फिर ऑरेंज कलर ही चूज करें।

- कार्ड बनवाते वक्त उस पर भगवान या फिर कोई भी अन्य शुभ चिन्ह बनवाने से बचें।