हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसका भाग्य उज्ज्वल हो उसके जीवन में परेशानी का कोई काम ना हो। इसके लिए व्यक्ति को मेहनत के साथ अपने से जुड़ी कई बातों का ध्यान रखना होता हैं। वास्तु के अनुसार व्यक्ति का भाग्य उससे जुड़ी कई चीजों पर निर्भर करता हैं और इन्हीं ने से एक होती हैं झाड़ू। जी हां, झाड़ू का इस्तेमाल घर को साफ रखने में किया जाता हैं लेकिन इससे जुड़ी कई गलतियां आपका भाग्य बिगाड़ सकती हैं। आज हम आपको झाड़ू से जुड़ी कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
सूरज ढलने के बाद
सूर्यास्त के बाद कभी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि सूरज ढलने के बाद घर में झाड़ू लगाने से व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
झाड़़ू लगाते वक्त
जब पति, बेटा या बेटी घर से बाहर जाएं तो तुरंत झाड़़ू लगाने की गलती न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है। उनके जाने से लगभग 1 घंटे बाद ही घर में झाड़ू लगाएं।
कूड़ेदान के पास
पूजा घर के लिए अलग से झाड़ू का इस्तेमाल करें। लक्ष्मी के प्रतीक झाड़ू को कूड़ेदान के पास रखने से बचें।
नजर से दूर
झाड़ू हमेशा दूसरे लोगों की नजर से दूर रखना चाहिए। यानि घर पर आने वाले लोगों की नजर इस पर न पड़ने दें। ऐसा होने से घर की सुख-शांति पर बुरा असर पड़ता है।
झाड़ू खड़ा करके रखना
कभी भी झाड़ू खड़ा करके न रखें। झाड़ू को खड़ा रखने से मतलब घर में कलह-कलेश को बुलावा देना है। खराब होने पर झाड़ू को घर से बाहर जरुर फेंके। कुछ लोग आधे-अधूरे खराब हुए झाड़ू को स्टोर में रख देते हैं, मगर ऐसा करने से घर में दरिद्रता को बढ़ावा मिलता है।
मुख्य द्वार के पास
घर के मुख्य द्वार के पास भी कभी झाड़ू न रखें। ऐसा करने से भी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। झाड़ू को हमेशा घर की दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही रखें।