जानवरों से जुड़े ये ज्योतिषीय उपाय, दिलाएँगे आपको सभी समस्याओं से छुटकारा

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह अपने जीवन का निर्वाह सुखों के साथ करें और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता हैं। लेकिन व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की परेशानियाँ होती है जिनसे वह उभरने का प्रयास करता है लेकिन छुटकारा नहीं पा पाता हैं। ऐसे में व्यक्ति को ज्योतिषीय उपायों का सहारा लेने की जरूरत होती है ताकि वह इन संकटों से निजात पा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए जानवरों से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जो सभ समस्याओं से छुटकारा दिलाएँगे। तो आइये जानते है इनके बारे में।

* बिल्ली की नाल

बिल्ली जब बच्चा देती है तब बच्चे के साथ-साथ जेर बाहर होती है जिसे बिल्ली तुरंत खा लेती है। यदि किसी को यह जेर मिले तो वह धनवान हो सकता है क्योंकि इसमें लक्ष्मी प्राप्त कराने की अद्भुत शक्ति होती है। इसे सिंदूर में रंगकर सुरक्षित रख लें।

* हत्थाजोड़ी

तंत्र साधना में प्रयुक्त होने वाली यह एक अति महत्वपूर्ण वस्तु है। कुछ लोगों का मानना है कि यह विरूपा नाम के पौधे से प्राप्त होती है। वहीं कुछ लोगों के अनुसार अपामार्ग से तो कुछ अन्य लोगों के अनुसार पटरागी जानवर की टांगों में मिलती है। हत्थाजोड़ी बहुत प्रभावशाली है। इसे प्राप्त कर किसी चांदी की डिबिया में भरकर रखें। इसमें भी लक्ष्मी प्राप्त कराने की शक्ति होती है। इसी के साथ जानवरों में गाय, कुत्ते, कौवों आदि को खाना खिलाने और भी कई तरह से शुभ माना जाता है। तो इस प्रकार ये कुछ जानवरों से संबंधित कुछ टोटके है जिन्हें काम में लिया जाता है।

* सेही

हम आपको एक ऐसे जानवर के बारे में बता रहे हैं जो चंबल के बीहड़ में पाया जाता है। माना जाता है कि कांटों से भरा यह जानवर अगर शरीर से चिपक जाए तो खून तक चूस लेता है। चूहे से थोड़ा बड़ा दिखने वाला ये जानवर अपने सामने किसी के आने पर मिसाइल जैसा कांटा फेंकता है। तंत्र मंत्र में माहिर लोगों के मुताबिक अगर इसका कांटा किसी घर में दफना दिया जाए तो वहां हमेशा लड़ाई होती रहेगी।

सेही नाम के इस जानवर के पूरे शरीर पर बालों की जगह नुकीले कांटे होते हैं। इन नुकीले काटों का उपयोग तांत्रिक कर्मकांड में किया जाता है। मान्यता तो ये भी है कि अगर सेही का कांटा दही की नांद के नीचे रखा जाए तो उस घर में अनाज की कमी नहीं होती।