इलेक्ट्रिक उपकरणों में भी रखें वास्तु का ध्यान, बरतें सावधानी

घर में वास्तु का बड़ा महत्व माना गया हैं और इसमें बताई गई बातें व्यक्ति के कल्याण के लिए बताई गई हैं। हर घर में टीवी और फ्रिज जैसे इलेक्ट्रिक उपकरण देखने को मिलते हैं और जरूरी हैं कि इनको रखने की दिशा वास्तु संगत हो अन्यथा ये घर में फैली नकारात्मकता का कारण बन सकते हैं। तो आइए जानते हैं क‍ि वास्‍तु के अनुसार फ्रिज और टीवी को क‍िस द‍िशा और क‍िस स्‍थान पर रखना चाहिए।

इस द‍िशा में रखना चाहिए टीवी-फ्रिज

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार घर में टीवी-फ्रिज की द‍िशा हमेशा दक्षिण-पूर्व ही होनी चाहिए। इस द‍िशा को अग्नि देव की द‍िशा माना जाता है। यही वजह है क‍ि इस द‍िशा में इलेक्‍ट्रॉन‍िक वस्‍तुएं रखने से जल्‍दी खराब नहीं होती। साथ ही इस घर में भी सुख-समृद्धि का वास होता है।

इस द‍िशा में भी रख सकते हैं

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार अगर दक्षिण-पूर्व में टीवी-फ्रिज रखने की जगह न हो तो उसे उत्तर दिशा में भी रख सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें क‍ि कभी भी ईशान कोण में इन वस्‍तुओं को न रखें। अन्‍यथा पर‍िवार के लोगों की सेहत पर इसका व‍िपरीत प्रभाव पड़ता है।

फ्रिज के दरवाजे का भी रखें ध्‍यान

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार फ्रिज को इस तरह रखना चाहिए कि उसका दरवाजा हमेशा पूर्व दिशा की ओर खुले। इसका कारण यह है क‍ि पूर्व दिशा सूर्य की दिशा भी होती हैं। ऐसे में सूर्य से निकली पॉजिटिव एनर्जी फ्रिज में रखे खाने में प्रवेश करती है। इस तरह फ्रिज में रखी हुई वस्‍तुओं का सेवन करने से खाने वाले लोगो में भी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है।

इस द‍िशा में गलती से भी न रखें फ्रिज

वास्तुशास्‍त्र के अनुसार कभी भी घर की दक्षिण दिशा में फ्रिज न रखें। इसकी वजह ये हैं कि इस दिशा में सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी होती है। ऐसे में यहां फ्रिज रखने से ये नेगेटिव उर्जा उसके अंदर रखे खाने के सामान में प्रवेश करती है। फिर जब घर के सदस्य इसे खाते हैं तो उनकी सोच भी नेगेटिव हो जाती है। इसके चलते घर में लड़ाई झगड़ा होने लगता है। आर्थिक स्थिति भी खराब होती जाती है।

इस द‍िशा में भूले से न रखें टीवी

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार टीवी एक तरह का आईना है। साथ ही ये ग्लास रिफ्लेक्टर के तौर पर भी काम करता है। इसलिए टीवी कभी भी मेन डोर के सामने न रखें। टीवी रखने की सबसे सही दिशा उत्तर या फिर पूर्व है। इन दोनों ही दिशाओं से पॉजीटिव एनर्जी संचार‍ित होती है। वहीं दक्षिण दिशा नकारात्मक मानी जाती है इसलिए कभी भी घर के दक्षिण दिशा में टीवी न रखें। अन्‍यथा टीवी आए द‍िन खराब रहता है साथ ही घर की सुख-शांत‍ि भी भंग होती है।