अगर आपके जीवन में सेक्स जैसी मूलभूत आवश्यकता पीछे छूटती जा रही है या आपका पार्टनर आपसे निगाहें चुराने लगा है। या फिर आपके संबंधों में मिठास खत्म हो चुकी है तो एक बार अपने घर, अपने बेडरूम और संबंध बनाने की दिशा के वास्तु की जांच जरूर करा लें। क्योंकि वास्तुशास्त्रीयों के अनुसार इसके पीछे कारण वास्तु दोष है। वास्तु का सेक्स से गहरा संबंध है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि सेक्स और अट्रैक्शन कौन से दिशा से जुडी होती है।
# वास्तु दिशा के अनुसार नार्थवेस्ट-नार्थ (northwest-north) sex से जुडी होती है। इसलिए इस कोण का कमरा नवविवाहित कपल्स को देना अच्छा रहता है।
# उत्तर की तरफ सिर रखकर सोने से न सिर्फ सेक्स लाइफ प्रभावित होती है बल्कि स्वास्थ्य संबंधित भी अनेकों परेशानी आती है। सेक्स के बाद थकान अधिक महसूस होती है, जिसकी मुख्य वजह है चुंबकीय तरंगें, जो हमें प्रभावित करती हैं।
# यदि लाइफ में सेक्स की कमी है तो वायव्य कोण की उत्तर की तरफ खरगोश का जोड़ा रखना चाहिए।
# पश्चिम की तरफ सिर रखकर सोने से और सेक्स करने से सेक्स लाइफ सामान्य रहती है और फिर नींद भी अच्छी आती है।
# संबंधों का भरपूर लुत्फ उठाने के लिए पति-पत्नी को कमरे के दक्षिण-पश्चिम (SW) दिशा में संबंध बनाना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके घर का उत्तर-पूर्व (NE) नहीं है या कटा हुआ है या गोलाकार में है या दोषपूर्ण है तो इससे संतान प्राप्ति में दिक्कत आती है और अगर संतान हो भी तो वह दोषपूर्ण हो सकती है।
# आपकी पार्टनर दक्षिण दिशा तरफ ज्यादा सहज महसूस करेगी। इसलिए यह दिशा सेक्स के लिए फायदेमंद रहता है। सेक्स के दौरान दिशा को लेकर ज्यादा भ्रमित न रहे। बस सही दिशा का ख्याल रखें।
# दक्षिण की तरफ सिर रखकर सोने से दोनों के बीच रिश्ता गहरा होता है। सेक्स का ज्यादा आनंद मिलता है।