वास्तु का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व होता हैं जिससे आने वाले जीवन का भविष्य और करियर तय होता हैं। आपके जीवन के हर पहलू से वास्तु जुड़ा होता है। आज इस कड़ी में हम आपके ऑफिस से जुड़े वास्तु टिप्स की जानकारी लेकर आए हैं जिसका असर आपके करियर पर भी पड़ता हैं। जी हां, अक्सर देखा जाता हैं कि ऑफिस में काम करने के बावजूद आपको वह फल नहीं मिल पपाता हैं जिसके आप हकदार हैं। तो आइये जानें वास्तु के उन टिप्स के बारे में जो जीवन में सकारात्मकता लेकर आए।
प्रफेशनल्स का ऑफिस हो ऐसा
एक प्रफेशनल व्यक्ति जो कि लेखक हो या रिसर्च करने वाला कोई शोधार्थी हो या फिर कोई आर्टिस्ट हो, इनका ऑफिस में बैठने का स्थान कुछ इस प्रकार का होना चाहिए उनकी सीट के पीछे दीवार हो। ऐसा होने से व्यक्ति का साहस बना रहता है और उसको हर काम में बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके साथ ही एक बात का और ध्यान रखें कि आपके बैठने का स्थान ऑफिस के मेन एंट्रेंस से दूर होना चाहिए।
घर में ही हो अगर ऑफिस
अगर आप ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका काम करने का स्थान बेडरूम में नहीं होना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों में बहुत से लोग आजकल घर से काम कर रहे हैं ऐसे में आप काम करने का कहां बैठते हैं, इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है।
मीटिंग रूम में नहीं होनी चाहिए ऐसी टेबल
अगर आप एक प्रफेशनल हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप जहां अपने साथियों के साथ मीटिंग करते हैं वहां पर टेबल के किनारे पैने नहीं होने चाहिए। बेहतर होगा कि आप ऑफिस के मीटिंग रूम में टेबल अंडाकार रखें। इसके साथ ही एक बात का और ध्यान रखें कि कॉन्फ्रेंस रूम में भी आपको एंट्रेस के सामने नहीं बैठना चाहिए।
चेयर होनी चाहिए ऐसी
अगर आप ऑफिस वर्क से जुड़े हैं तो आपको ऐसी चेयर पर बैठना चाहिए जिसकी बैक ऊंची हो। इसके साथ मुख्य दरवाजे की तरफ आपको पीठ करके नहीं बैठना चाहिए। माना जाता है कि घर हो या ऑफिस, मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से ही होता है। इसके साथ ही यहीं से होकर पॉजिटिव एनर्जी भी आपके पास आती है, तो मुख्य द्वार की ओर अपको सदैव मुख करके बैठना चाहिए।
इस बात का जरूर रखें ध्यान
आप ऑफिस में जहां बैठते हैं वहां इस बात का ध्यान रखें कि आपके सिर के ऊपर से होकर कोई बीम नहीं जानी चाहिए। ऐसा होने से आपकी तरक्की के मार्ग में बाधा उत्पन्न होती है। वहीं ऑफिस में आपकी डेस्क स्क्वायर के शेप में होनी चाहिए। आप चाहें तो आयताकार शेप में भी अपनी डेस्क रख सकते हैं। लेकिन किसी भी सूरत में यह गोल नहीं होनी चाहिए।
डेस्क का मटीरियल
इस बात का ध्यान रखें कि आपकी डेस्क लकड़ी की होनी चाहिए। आप चाहें तो टेबल पर शीशा भी लगा सकते हैं तो यह और भी बेहतर माना जाता है। आपको ऑफिस में अपनी टेबल पर एक क्रिस्टल बॉल या फिर पिरामिड रखना चाहिए। ऐसा करने से पैसा आपकी ओर आकर्षित होता है और आपको तरक्की भी प्राप्त होती है। आपको ऑफिस में उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठना चाहिए।