वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने व्यवसाय में तरक्की चाहते है तो कुछ खास बातो का ख़याल आपको रखना होगा। वास्तु शास्त्र में उन कई चीज़ों का समाधान है जिनसे आपके व्यापार में लाभ होगा एवम खुशहाली आएगी। जानिए क्या है ये खास उपाय:
1.अगर आपको व्यवसाय के लिए जमीन खरीदनी हो तो आपको सिंहमुखी भूमि खरीदनी चाहिए मतलब जिसका सामने का हिस्सा पीछे वाले से चौड़ा हो।
2.भवन का मुह उत्तर या पूर्व दिशा में हों। साथ ही मुख्य द्वार पर कोई अवरोध न हो।
3.इस बात का भी ख़याल रखें की आपके कर्मचारी उत्तर दिशा में मुह करके कार्य करें।
4.बिजली के सारे उपकरण दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए यानि के अग्नि कोण में।
5.व्यवसाय के स्वामी का कक्ष दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए। यह भी ख्याल रखे की कार्य करते समय आपका मुह उत्तर दिशा है में रहे।
6. आपके ठीक पीछे वाली दीवार पर कोई मूर्ती या भगवान का मंदिर नही होना चाहिए।