कैसी होनी चाहिए रसोई, जाने इससे जुड़ें कुछ खास वास्तु टिप्स

रसोई किसी भी घर का सबसे महत्वूर्ण हिस्सा माना जाता हैं। क्योंकि व्यक्ति के पेट की तृष्णा रसोईघर से हूँ पूर्ण होती हैं। रसोईघर को शास्त्रों में बहुत पवित्र स्थल माना जाता हैं, जिससे घर की सुख-शांति जुडी रहती हैं। लेकिन रसोई में होने वाले कुछ वास्तु दोषों की वजह से घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न होने लगती हैं। इसलिए इन वास्तुदोषों का निराकरण बहुत आवश्यक हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं रसोई से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जो आपकी परिवार के लिए लाभदायक साबित होंगे। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

* वास्तु के सिद्धांत कहते हैं कि रसोई की दीवार शौचालय या बाथरूम के साथ लगी हुई नहीं होना चाहिए। इसके अलावा रसोई के दरवाजे के सामने बाथरूम या टॉयलेट का दरवाजा नहीं होना चाहिए।

* जहां तक संभव हो रसोईघर में पूजा का स्थान नहीं बनाना चाहिए। अगर बनाएं तो उसके लिए पर्याप्त जगह और वहां पर्याप्त स्वच्छता हो इसका ध्यान रहे।


* अगर घर की महिलाएं दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना पकाती हैं तो ये बिलकुल भी शुभ नहीं माना जाता है, इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है जी हाँ आपके पास धन बिलकुल भी नहीं रुकता और आपके खर्चे भी बड़ सकते हैं। खाना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बनाना चाहिए।

* बैठक के बीच में या बैठक के पास भी रसोईघर नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से रिश्तेदारों के साथ शत्रुता हो जाती है।

* घर में प्रवेश करते ही रसोई घर नही होना चाहिए। यदि प्रवेश द्वार के सामने रसोई घर हैं तो उसके दरवाजे के बाहर अपने इष्टदेव और ॐ की कोई तस्वीर लगा दे।

* रसोईघर के आस-पास चप्पल, जूते और झाडू न रखे। इसे अशुभ माना जाता हैं और इससे स्वास्थ सम्बन्धी समस्याएं होती हैं।

* अपने किचन में गैस या ओवन की दिशा कभी भी रसोई के दरवाजे की तरफ नहीं होनी चाहिए।नहीं तो अग्नि स्त्रोत की ऊर्जा दरवाजे से बाहर चली जाती है।अगर ऐसा है तो किचन के दरवाजे की चौखट पर एक क्रिस्टल बॉल टांग दें।

* गैस को अग्नि का सूचक माना जाता है। सिंक में लगा नल, फिल्टर, मटका व फ्रिज शीतलता का। इसलिए गैस को कभी भी सिंक, फ्रिज या पानी का बर्तन के सामने नहीं रखना चाहिए ।नहीं तो आपके परिवार के सदस्यों को तकलीफो का सामना करना पड़ सकता है।अगर आपके किचन में जगह कम है आप इनका स्थान नहीं बदल सकते है तो अग्नि जल के प्रतीक के बीच कोई क्रिस्टल या क्रिस्टल ट्री लगा दें।

* रात को कुछ लोग किचन में जूठे बर्तन रखते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है।