आने वाले दिनों में 25 मार्च, बुधवार से नए हिंदू वर्ष विक्रम संवत 2077 का आगाज होने जा रहा हैं। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी प्रारंभ होती हैं। हर कोई चाहता हैं कि यह नया साल उनके जीवन में खुशियों के नए रंग लेकर आए। ऐसे में आपको वास्तु के अनुसार अपने घर में बड़े बदलाव करने की जरूरत होती हैं ताकि खुशियों का आगमन हो सकें और आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे। तो आइये जानते हैं वास्तु के इन बदलाव के बारे में।
दीवारों की दरारों को भरवाएं
दीवारों पर पड़ी दरारें, धब्बे, जाले, टूटी खिड़कियां आपके मन को प्रतिबिबिंत करती हैं। इसलिए सबसे पहले दरारों को भरवाएं। टूट-फूट ठीक कराएं। नए साल की शुरुआत से पहले घर में पड़ी सभी दरारों को सही करवा लें। नवरात्रि के समय घर में विशेष साफ- सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
रसोई घर को सुधारें
रसोई घर का खास हिस्सा होता है। नए साल से पहले रसोई घर को सुधार ले और रसोई घर में लाल, पीला व नारंगी रंग का प्रयोग करें। इस नए साल आने से पहले यह संकल्प लें की रसोई घर को हमेशा साफ, स्वच्छ रखें। साफ सफाई रखने से ही घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी रसोई घर को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए।
दक्षिण-पश्चिम कोना ठीक करें
नींद की परेशानी, भूत-प्रेत का डर अथवा बुरे सपने आए, तो दक्षिण-पश्चिम का कोना ठीक करें। यह शनि ग्रह तथा भूमि तत्व से जुड़ा स्थान है। रसोई या मुख्य दरवाजा यहां न बनाएं। इस स्थान पर भी विशेष साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
उत्तर-पश्चिम कोना ठीक रखें
बेचैनी और दूरस्थ कम्यूनिकेशन में सुधार के लिए उत्तर-पश्चिम कोने को ठीक रखें। चंद्रमा इस स्थान का कारक है। यहां पर कोई चीज स्थिर नहीं रहती। अतः बाथरूम या गेस्ट रूम बनाएं। इस स्थान पर भी विशेष साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।