शादीशुदा जीवन में कई बार ऐसा समय भी आता है जब अनबन बढ़ते हुए तनाव का रूप ले लेती हैं और जीवन में खुशियां कहीं खो जाती हैं। ऐसे में आपको अपने रिश्ते के साथ वास्तु पर भी ध्यान देने की जिनमे दोष पाए जाने से नकारात्मकता फैलती हैं और झगड़े बढ़ते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जीवन में सकारात्मकता आती हैं और रिश्तों के बीच पनप रहा तनाव खत्म होता हैं। तो आइये जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में जो आपकी खुशियां लौटाने का काम करेंगे।
घर की सफाई का रखें ध्यान
वास्तु के अनुसार, घर पर बिखरे जूते-चप्पल नकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करते हैं। इससे परिवारिक झगड़े होने के साथ घर के मुखिया की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके लिए इन्हें हमेशा सही जगह पर ही रखें।
तुलसी की करें पूजा
वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा जरूर रखना चाहिए। इसे रविवार को छोड़कर रोजाना जल चढ़ाएं। सुबह-शाम सरसों के तेल या घी का दीपक जलाकर पूजा करें। इससे घर में फैली नकारात्मक ऊर्जा सकारात्मक में बदल जाएगी। साथ ही घर-परिवार में सुख-शांति व वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी।
नमक करेगा काम
जिन घरों में अक्सर पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े रहते हैं उन्हें पानी में चुटकीभर नमक मिलाकर पोछा लगाना चाहिए। इससे घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में पारिवारिक कलह दूर होकर खुशहाली भरा माहौल बना रहेगा।
पत्नी पहने पीले रंग की चूड़ियां
आजकल का दौर फैशन का होने महिलाएं हाथों को ज्यादातर खाली ही रखती है। मगर वास्तु के अनुसार, पत्नी को अपने हाथों में पील रंग की कांच की चूड़ियां पहन कर रखनी चाहिए। आप चाहे तो सोने की चूड़ियां भी पहन सकती है। इससे लड़ाई-झगड़े दूर होकर रिश्तों में मिठास आती है।
सोने की दिशा का रखें ध्यान
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए पत्नी को हमेशा पति की बाईं तरफ सोना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आने के साथ रिश्तों में मजबूती बनी रहती है।
ऐसे सजाएं घर
जिन घरों में पति-पत्नी में तनाव रहता है। उन्हें अपने घर को फूलों से सजाना चाहिए। इसके लिए घर की उत्तर दिशा में सफेद और दक्षिण-पश्चिम कोने में बैंगनी या लाल गुलाब लगाएं। इससे मैरिड लाइफ में चल रहा तनाव कम होकर रिश्ते में मजबूती आएगी।