घर का वास्तु दोष दूर कर चमकाए अपनी किस्मत, आजमाए ये सरल उपाय

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति दिन-रात मेहनत करने के बावजूद भी जो कमाई करता हैं वह या तो कम पड़ जाती हैं या घर में टिकती नहीं हैं और इसी के साथ ही घर में भी अशांति और कलेश का माहौल बना रहता हैं। इसका मुख्य कारण घर में उपस्थित वास्तुदोष बनता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि वास्तुदोष को दूर कर अपनी किस्मत को चमकाया जाए ताकि सभी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से वास्तु दोष को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- अपने घर के मन्दिर में घी का एक दीपक नियमित जलाएं तथा घंटी भी बजाना चाहिए जिससे सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा घर से बहार निकलती है। इसी तरह घर में शंख रखने और बजाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है ।

- सुबह घर की सफाई के उपरांत हल्दी को जल में घोलकर एक पान के पत्ते की सहायता से अपने सम्पूर्ण घर में छिडकाव करें, इससे घर में लक्ष्मी का वास तथा शांति भी बनी रहती है।

- अपने घर में दीवारों पर सुन्दर, हरियाली से युक्त और मन को प्रसन्न करने वाले चित्र लगाएं। इससे घर के मुखिया को होने वाली मानसिक परेशानियों से निजात मिलती है।

- वास्तुदोष के कारण यदि घर में किसी सदस्य को रात में नींद नहीं आती या स्वभाव चिडचिडा रहता हो, तो उसे दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके शयन कराएं। इससे उसके स्वभाव में बदलाव होगा और अनिद्रा की स्थिति में भी सुधार होगा।

- अपने घर के उत्तर-पूर्व कोण में हरी-भरी तुलसी का पौधा लगाएं,शाम के समय यहाँ एक घी का दीपक अवश्य लगाएं,तुलसी देवीलक्ष्मी का स्वरुप है,अतः नियमित रूप से अपने घर की सुख-शांति की प्रार्थना करें।

- अपने घर के मन्दिर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए पुष्प-हार दूसरे दिन हटा देने चाहिए और भगवान को नए पुष्प-हार अर्पित करने चाहिए।अपने घर के पूजा घर में देवताओं के चित्र भूलकर भी आमने-सामने नहीं रखने चाहिए इससे बड़ा दोष उत्पन्न होता है।

- अपने घर में ईशान कोण अथवा ब्रह्मस्थल में स्फटिक श्रीयंत्र की शुभ मुहूर्त में स्थापना करें। यह यन्त्र लक्ष्मीप्रदायक भी होता ही है, साथ ही साथ घर में स्थित वास्तुदोषों का भी निवारण करता है।

- सुबह के समय थोड़ी देर तक निरंतर बजने वाली ॐ नमः शिवाय की धुन या अपनी आस्था के अनुसार कोई भी मन्त्र की धुन घर में बजने दें ,इससे भी वास्तुदोष दूर होते हैं।