व्यक्ति के जीवन में वास्तु का अपना विशेष महत्व हैं। क्या आप जानते है कि व्यक्ति से जुड़ी हर चीज की अपनी ऊर्जा होती है जो व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर डालती है। जी हाँ, यहाँ तक कि घर में बना बाथरूम भी व्यक्ति के जीवन में शुभ-अशुभ का कारण बनता है। आज हम आपको बाथरूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे है कि किस तरह बाथरूम में रखी गई सावधानी जीवन में सकारात्मकता का संचार करती है और सुख-समृद्धि का आगमन करती है। तो आइये जानते है इन वास्तु टिप्स के बारे में।
* यदि किसी व्यक्ति के घर में बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो यह बात छोटी नहीं है, वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है। ऐसा होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक प्रभावशाली हो जाती है। ऐसा होने पर धन का अपव्यय होता रहता है और पैसों की तंगी बनी रहती है। अत: नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए।
* घर में उत्तर पूर्व दिशा में शौचालय और स्नान घर है तो बाहरी दीवार पर उत्तर या पूर्व की ओर एक आइना लगाना चाहिए।
* किसी भी घर में टॉयलेट ईशान कोण को छोड़कर कहीं भी बना सकते हैं। घर के उत्तर-पूर्व कोने को ईशान कोण कहते हैं। यहां शौचालय बनाने से स्वास्थ संबंधी परेशानियां और आर्थिक कष्ट होने की आशंका बनी रहती है। वहीं उत्तर या पूर्व दिशा को बाथरूम बनाने के लिए सबसे अच्छा स्थान माना जाता है।
* यदि आप अपने बाथरूम में एक कटोरी में खड़ा यानी साबूत नमक रखेंगे तो आपके घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे। कटोरी में रखा नमक महीने में एक बार बदल लेना चाहिए। खड़ा नमक आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर लेता है और वातावरण को सकारात्मक बनाता है।
* दिन में जितनी भी बार बाथरूम का प्रयोग करें, ध्यान रखे की उसका दरवाजा खुला न छूटे। बाथरूम का दरवाजा खुला रहना अच्छा नहीं माना जाता। अगर बेडरूम में भी बाथरूम है तो उसके दरवाजे पर पर्दा लगाना चाहिए। बाथरूम और बैडरूम में अलग-अलग तरह की ऊर्जाए होती है, जिनका संपर्क में आना अच्छा नहीं होता। ऐसा होने से घर के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
* नीला रंग खुशहाली और शुभता का प्रतीक माना जाता है वास्तु के अनुसार बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखना शुभ माना जाता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि बाथरूम में रखी बाल्टी हमेशा साफ पानी से भरी रहे। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।