व्यक्ति वक़्त देखने के लिए घडी की मदद लेता हैं और हमेशा अपने अच्छे वक़्त का इन्तजार करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में लगी ये घड़ी भी आपकी किस्मत चमकाने का काम करती हैं और अच्छा वक़्त लाने में मदद करती हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार घडी का व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता लाने का बहुत महत्व माना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको घडी से जुड़े कुछ वास्तु नियम बता रहे हैं जो आपके ले लाभकारी साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
इस दिशा में भूले से भी न रखें घड़ी
वास्तु में घड़ी का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए कभी भी दक्षिण दिशा में घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इसका एक कारण यह भी है कि जब घड़ी को दक्षिण दिशा में लगाया जाता है तो हर समय आपकी दृष्टि उसी दिशा पर जाएगी। जो कि नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। इसलिए कभी भी दक्षिण दिशा में घड़ी न लगाएं।
इस दिशा में लगाएं घड़ी तो होगा लाभ
वास्तु कहता है जिस तरह दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से नुकसान ही नुकसान होता है। ठीक वैसे ही उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा को घड़ी के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इस दिशा में घड़ी लगाने से जातक की जिंदगी में शुभता का प्रवेश होता है। साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है।
दरवाजे के ऊपर न लगाएं घड़ी
कभी भी घड़ी को दरवाजे के ऊपर नहीं टांगना चाहिए। वास्तु के मुताबिक यह स्थिति घर में रहने वाले और आने-जाने वाले लोगों के जीवन में तनाव बढ़ाती है। कहा जाता है कि दरवाजे पर लगी घड़ी से आर्थिक नुकसान बढ़ता है।
समय को आगे रखना सीखें
घड़ी में समय हमेशा एक-दो मिनट बढ़ाकर ही रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक निर्धारित समय रखने से जीवन में बाधाएं आती हैं। साथ ही परिश्रम के मुताबिक फल भी नहीं मिलता। कार्यक्षेत्र में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रिश्तों में भी तनाव बढ़ने लगता है।
घड़ी के लिए इन बातों का भी रखें ख्याल
कभी भी बंद घड़ी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इनकी बैटरी तुरंत ही सही करवा देनी चाहिए। यदि संभव न हो तो बदल देना चाहिए। क्योंकि यह धन का प्रवाह रोक देती है। इसी तरह घड़ी के रंग का भी ख्याल रखें। कभी भी नीले, काले और नारंगी रंग की घड़ी नहीं लगानी चाहिए। इनसे निकलने वाली ऊर्जा नुकसान पहुंचाती है। बेड के सिरहाने घड़ी न रखें। इससे सिरदर्द की समस्या लगी रहती है।