जीवन में कंगाली का कारण बन सकती हैं वास्तु की ये गलतियां

हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसके जीवन में कभी ऐसी स्थिति ना आए कि उसे पैसों के लिए मोहताज होना पड़े और किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत पड़े। लेकिन कुई बार हालत ऐसे हो जाते हैं कि व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़े। ऐसा नहीं है कि यह केवल गरीबों के साथ होता हैं बल्कि अमीरों को भी कंगाली का सामना करना पड़ सकता हैं। कई बार वास्तु की कुछ गलतियों की वजह से व्यक्ति के ऊपर बुरे वक्त की मार पड़ती है। आज हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपकी कंगाली का कारण बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा का गंदा होना

वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा को धन और कुबेर का स्थान माना गया है। मान्यता के अनुसार घर की इस दिशा में गंदगी होने से या फिर अत्यधिक भारी सामान यहां पड़ा रहने से घर के वास्तु दोष बिगड़ते हैं। जिसका खास असर धन के आगमन पर पड़ता है। घर में आया हुआ धन व्यर्थ खर्चों में चला जाता है। ऐसे में जरूरी है घर की साफ-सफाई हर रोज करें।

उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा

पैसे और धन दौलत के लिए घर की यह दिशा सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। ऐसे में यदि सांयकाल के वक्त इस कोने में अंधेरा रहेगा तो वास्तु के अनुसार आपको धन हानि का सामना करना पड़ेगा, साथ ही इस दिशा में अंधेरा होने से पारिवारिक सदस्यों के बीच हर वक्त मतभेद रहेगा। सूर्य अस्त होने के बाद घर के उत्तर-पश्चिम कोने में अंधेरा कदापि न होने दें।

दक्षिण दिशा में तिजोरी

घर की दक्षिण दिशा में तिजोरी या अल्मारी का होना भी नुकसानदायक है। अगर किसी कारणवश आप इस दिशा से तिजोरी को नहीं हटा सकते तो तिजोरी के हैंडल पर लाल रिबन में तीन सिक्के, जिसे (फेंगशुई सिक्के) के नाम से भी जानते हैं, उसे बांध दे। अड़चने आनी खत्म हो जाएंगी।

उत्तर-पूर्व में रसोई घर

उत्तर-पूर्व कोने में बना घर का रसोई घर आर्थिक मंदी की वजह बनता है। अगर आप घर का रसोई घर, घर के पश्‍चिम या दक्षिण-पूर्व कोण में बनवाते हैं, तो यह आपके लिए फलदायी सिद्ध होगा।

दक्षिण-पूर्व दिशा में बना बेडरूम

अगर घर का मुखिया खासतौर पर कमाई करने वाले मुख्य इंसान घर के दक्षिण-पूर्व कोण में सोता है तो घर में इससे भी आर्थिक परेशानियां आती है। खासतौर पर पैसों को लेकर घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हुई रहती है। घर की इस दिशा को छोड़कर आप कहीं पर भी सो सकते हैं। उससे आपको किसी भी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।