वास्तु के ये उपाय दिलाएंगे करियर में आपको सफलता, दूर होगी सभी बाधाएं

इस कोरोनाकाल में कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी और व्यवसाय बंद करने पड़े हैं। ऐसे में सभी को अपने करियर की चिंता बनी हुई हैं। हर कोई चाहता हैं कि वह करियर की ऊंचाईयों को छुए और सफलता प्राप्त करे लेकिन कई बार ऐसे हालत बनते हैं कि प्रतिभा होने के बावजूद वह मुकाम हासिल नहीं हो पाता हैं। ऐसे में मेहनत के साथ किस्मत भी बुलंद करने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए वास्तु के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो करियर में आने वाली बाधाओं के दूर कर आपको नई उड़ान देंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

केले का पेड़

यदि कड़ी मेहनत के बावजूद करियर में सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है और लक्ष्य प्राप्ति में बाधाएं आ रही हैं तो वास्तु के अनुसार घर के सामने केले का वृक्ष लगाना चाहिए, लेकिन इस बात का ध्यान रखें की केले का वृक्ष कभी भी घर के अंदर न लगाएं। इसके साथ ही केले के वृक्ष के चारों तरफ साफ़-सफाई का विशेष रखें। मान्यता है कि जिस तरह केले का पेड़ बढ़ता और फलता-फूलता उसी तरह करियर भी आगे बढ़ता है।

घर की दीवारें

वास्तु के अनुसार करियर में सफलता पाने के लिए घर में उत्तर दिशा की दीवार को नारंगी रंग से रंगवाना चाहिए। मान्यता है कि इससे कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बनते हैं।

पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें पढ़ाई

वास्तु शास्त्र के अनुसार जो छात्र किसी नौकरी आदि के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पूर्व दिशा में मुंह करके पढ़ाई करनी चाहिए। इससे पढ़ाई करते समय एकाग्रता बनी रहती है और विषय अच्छी तरह से समझ आता है, जिससे करियर में सफलता पाने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा सुबह को पूर्व दिशा की खिड़कियां खोल देनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता का प्रवेश होता है। जो तरक्की में सहायक होती है।

कपड़ों का रंग

यदि जीवन या करियर में बाधाएं बनी हुई हैं तो शुभ रंगो का चयन करना चाहिए, क्योंकि रंगो का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार काले और स्लेटी रंग के उपयोग से कपड़ों से बचना चाहिए।