संकट मोचन हनुमान को समर्पित हैं मंगलवार का दिन, इन उपायों से दूर होंगे सभी कष्ट

आज मंगलवार का दिन हैं जो कि संकटमोचन भगवान हनुमान जी को समर्पित है और इस दिन पूरे विधि-विधान से इनका पूजन किया जाता है। हनुमान भक्त मंगलवार का व्रत रखते हैं। हनुमान जी की आराधना करने से व्यक्ति सभी प्रकार के रोग-दोष, भूत-पिशाच और भय से मुक्त हो जाता है। हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं और जीवन में आने वाले सभी कष्टों को नाश होता है। शास्त्रों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। मंगलवार के दिन इन उपायों को करने से आपको हनुमान जी की कृपा मिलेगी और सभी बिगड़े काम बनेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

सरसों के तेल का दीपक


हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। हनुमान चालीसा पाठ करना चाहिए। मंगलवार के दिन गरीब व जरूरतमंदों को जरूरी चीजों का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी दिक्कतों से मुक्ति मिलती है।

बजरंगबाण का पाठ

जो कोई सच्चे हृदय से मंगलवार के दिन बजरंगबाण का पाठ करता है उसके सभी शत्रुओं का नाश हो जाता है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं।

बंदरों को खिलाए गुड़ और भुने हुए चने


मंगलवार के दिन गुड़ और भुने हुए चने बंदरों को या फिर लाल रंग की गाय को खिला सकते हैं। मंगल के उपाय के रूप में यह भी बहुत ही कारगर माना जाता है। लाल गाय को गुड़ खिलाने से सूर्य का भी अनुकूल प्रभाव आपके ऊपर होगा।

पीपल के पत्ते का उपाय


मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते लें और उसे साफ पानी से धोने के बाद पत्तों पर चंदन से श्रीराम लिखें। फिर इन पत्तों को हनुमान जी को अर्पित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होते हैं।

हनुमान बाहुक का पाठ

यदि कोई व्यक्ति शारीरिक तौर पर पीड़ित है तो उसे मंगलवार के दिन एक पात्र में जल भरकर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने रखना चाहिए। साथ ही हनुमान बाहुक का 21 या 26 दिनों तक पाठ करना चाहिए। पाठ पूरा होने के बाद उस जल को ग्रहण करें और वहां दूसरा जल रख दें।

बूंदी का प्रसाद


हनुमानजी को बूंदी की प्रसाद बहुत प्रिय है। मंगलवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाएं और बूंदी का प्रसाद भेंट करें। प्रसाद को घर नहीं लाना है। इसे मंदिर के आस-पास मौजूद लोगों में बांट दें। नियमित 40 मंगलवार को यह उपाय करने से मंगल के दोष का अंत हो जाता है।

हनुमान चालीसा का पाठ


हनुमान चालीसा का पाठ यूं तो हर दिन करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मंगलवार के दिन दो बार इसका पाठ कर लें। यह जरूरी नहीं कि आप सुबह ही करें या शाम में। जब भी आपके पास समय हो आप इसका पाठ कर सकते हैं। लेकिन कोशिश यह रखें सभी मंगलवार को एक निश्चित समय पर हनुमानजी की मूर्ति या तस्वीर के सामने बैठकर दीप जलाकर पाठ करें। इससे पाठ का पूरा-पूरा लाभ पाएंगे।