मौनी अमावस्या पर करें ये 6 उपाय, दूर होंगे घर के सभी वास्तु दोष

कल 11 फरवरी को माघी अमावस्‍या हैं जिसे मौनी अमावस्या के रूप में जाना जाता हैं। इस दिन का शास्त्रों में बड़ा महत्व माना जाता हैं जब दान, जप, तप और स्‍नान की प्रक्रिया कर पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता हैं। मौनी अमावस्या के दिन ये सभी काम मौन रहकर किए जाते हैं और पितरों को याद किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मौनी अमावस्या पर किए जाने वाले उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनसे घर के सभी वास्तु दोष दूर होंगे और जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

पितरों की तस्‍वीर लगाएं

अगर आप काफी समय से अपने घर में पितरों की तस्‍वीर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो मौनी अमावस्‍या का दिन इसके लिए सर्वथा अच्‍छा है। इस दिन आप अपने घर में पितरों की पूजा करें, पितरों की तस्वीर घर में ऐसे लगाएं जिससे वह दक्षिण दिशा की ओर देखते रहें। दक्षिण दिशा में इस दिन दीया जलाकर भी पितरों का मार्ग रोशन कर सकते हैं।

मुख्‍य द्वार पर करें यह उपाय

मौनी अमावस्या इस बार गुरुवार को है। गुरुवार का दिन पीले वस्‍त्र धारण करके पूर्वजों का स्‍मरण करें। यह देखकर वह आपसे प्रसन्‍न होंगे। जल में हल्दी मिलाकर मुख्य द्वार पर छींटे लगाएं। मुख्य द्वार और देहरी की सफाई भी करें। ऐसा करने से आपके घर में अच्‍छी चीजों का प्रवेश होता है और नकारात्‍मक शक्तियां दूर भागती हैं।

मुख्‍य द्वार पर लटकाएं इन्‍हें

मौनी अमावस्‍या के दिन दान करने से पितरों की आत्‍मा को तृप्‍ति मिलती है। इस दिन आप उनकी पसंदीदा खाने की वस्‍तुओं को गरीबों में बांटैं। इसके साथ ही कौड़ी और तांबे के सिक्के को लाल फीते में लगाकर घर के द्वार पर लटकाएं। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

विष्‍णुजी को समर्पित है इस बार मौनी अमावस्‍या

भगवान विष्णु की पूजा करें और पूजा स्थल पर श्रीयंत्र की स्थापना करें। अगर श्रीयंत्र ना हो तो एक सफेद कागज पर लाल कलम से श्रीयंत्र बनाकर देवी लक्ष्मी के पास रखें और नियमित इनकी पूजा करें। ऐसा करने से आपके घर में मां लक्ष्‍मी का वास होता है और धन की कमी दूर होती है।

घर में करें इन वस्‍तुओं का धुंआ

मौनी अमावस्‍या का दिन घर से नकारात्‍मक शक्तियों को दूर करने का माना जाता है। इसके लिए आप पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें। इसके साथ ही कपूर, लोबान और चंदन का धुंआ करें। ऐसा करने से घर के हर कोने से बुरी शक्तियों का नाश होकर सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।

जरूर करें सफाई

हम सभी के घरों में साफ-सफाई का विशेष महत्‍व होता है। कुछ विशेष तिथियों में सफाई करने से घर में समृद्धि का वास होता है और बरकत आती है। मौनी अमावस्‍या के दिन छत और सीढ़ियों की सफाई करें। इसके साथ ही घर के दरवाजों पर स्‍वास्तिक का चिह्न बनाएं।