सावन का अंतिम सोमवार आज किए गए ये उपाय हर लेंगे जीवन की परेशानियाँ

श्रावण मास को भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना माना जाता हैं और इस महीने में किये गए उपाय भगवान शिव को प्रसन्न करते है। आज सावन का आखिरी सोमवार और किसी भी उपाय को करने के लिए इससे अच्छा दिन हो ही नहीं सकता हैं। जी हाँ, सावन के सोमवार को किए गए उपाय बहुत लाभदायक होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपकी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं सावन के अंतिम सोमवार को किये जाने वाले उपायों के बारे में।

* तेज बुद्धि पाने का उपाय

इसके अलावा सावन का आखिरी सोमवार आपकी और भी कई मनोकामनाएं पूर्ण कर सकता है। अगर आपके परिवार में सुख-शांति नहीं रहती है तो आप सावन के आखिरी सोमवार को भगवान शिव को जौ अर्पित करें। तेज बुद्धि पाने की कामना है तो शक्कर युक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।

* संतान प्राप्ति के लिए करें ये काम

जिन लोगों को संतान पाने में मुश्किलें आ रहीं है या जो संतान सुख में वृद्धि करना चाहते हैं वे भगवान शिव को गेहूं अर्पित करें। सावन के महीने में शिव का प्रसन्न करने से संतान प्राप्ति की आपकी कामना अवश्य पूर्ण होगी।

* मोक्ष पाने का उपाय

इस संसार का सबसे बड़ा सुख है जीवन और मृत्यु से मुक्त हो जाना यानि मोक्ष पा लेना। शिव तो मृत्यु के देवता है इसलिए इनका पूजन करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। सावन के आखिरी सोमवार को आपकी ये कामना आसानी से पूर्ण हो सकती है। भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करने पर मोक्ष प्राप्त होगा।

* पारिवारिक शांति पाने के लिए

पारिवारिक कलह और घेरलू मनमुटाव को दूर कर परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ाना चाहते हैं तो सावन के आखिरी सोमवार के दिन घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गल की धूप दें।

* विवाह में आ रही देरी ऐसे करें दूर


अगर आपके विवाह में अनावश्यक देरी आ रही है या आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए सावन के सोमवार से अच्छा दिन और कोई हो ही नहीं सकता है। अपने विवाह में आ रही मुश्किलों को दूर करने के लिए शिवलिंग का केसर मिले दूध से अभिषेक करें।