शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां

आज चैत्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि हैं जो कि शीतला अष्टमी के रूप में जाना जाता हैं और आज के दिन शीतला माता की पूजा करते हुए बसौडा का पावन पर्व मनाया जाता हैं। आज के दिन शीतला मां को बासी भोजन का भोग लगाने की परंपरा हैं। इस पावन पर्व को स्थानीय भाषा में बासौड़ा, बूढ़ा बसौड़ा या बसियौरा नामों से भी जाना जाता है। हम आपको आज के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे मां शीतला प्रसन्न होगी और आपकी सभी परेशानियां दूर होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

- अगर आप अपने रूप-सौन्दर्य को बनाये रखना चाहते हैं, तो आपको शीतला माता के आगे घी का दीपक जलाना चाहिए और दीपक की लौ की धुंआ लेकर अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। कल के दिन ऐसा करने से आपका रूप-सौन्दर्य बना रहेगा।

- अगर आप अपने बच्चों की तरक्की सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो शीतला माता के चरणों में हल्दी की गांठ छुआकर, उसे पानी की सहायता से पीसकर अपने बच्चे के मस्तक पर तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके बच्चों की तरक्की सुनिश्चित होगी।

- अगर आप जीवन में हर तरह का लाभ पाना चाहते हैं, तो इस दिन 5 सफेद कौड़ियां लेकर शीतला माता को चढ़ाएं। साथ ही मंत्र महोदधि में दिये माता शीतला के 9 अक्षरों वाले विशेष मंत्र का 108 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है -ऊँ ह्रीं श्रीं शीतलायै नमः। ऐसा करने से आपको जीवन में हर तरह का लाभ मिलेगा।

- अगर आप हर तरह की निगेटिव एनर्जी से बचे रहना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको नीम के पेड़ की पूजा करनी चाहिए और उसकी जड़ में जल चढ़ाना चाहिए। साथ ही कोशिश करके नीम का पेड़ भी लगाना चाहिए। ऐसा करने से आप हर तरह की निगेटिव एनर्जी से बचे रहेंगे।

- अगर आप अपने घर की सुख-समृद्धि बनाये रखना चाहते हैं, तो कल के दिन आपको शीतला माता को चावल के दाने और जौ अर्पित करने चाहिए और देवी मां से हाथ जोड़कर प्रार्थना करनी चाहिए। इसके बाद चढ़ाये गये चावल और जौ के दानों में से थोड़े-से दाने उठाकर एक कागज की पुड़िया में बांधकर अपने पास संभालकर रख लें। ऐसा करने से आपके घर की सुख-समृद्धि बनी रहेगी।