आज सोमवार का दिन हैं और आज के दिन सभी भगवान शिव की पूजा करते हुए उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं। इसी के साथ ही आज का दिन चंद्र ग्रह के उपायों के लिए भी जाना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सोमवार को भगवान शिव की पूजा और आराधना के साथ चंद्र ग्रह से जुड़े उपायों की जानकारी देने जा रहे है जो शुभफलदायी साबित होंगे आपके जीवन को संवारने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
इन वस्तुओं से करें शिवलिंग का पूजन
इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है। इसके साथ ही ऐसी पुरानी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही जल चढ़ाना चाहिए। दरअसल इस तरह की गई पूजा ही आपकी विधि पूर्ण मानी जाती है।
ऐसे प्राप्त होगा गौमाता का आशीर्वाद
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं। गौ माता का शास्त्र पुराणों में काफी महात्म्य बतलाया गया है। दरअसल जहां गाय बैठती हैं वह स्थान, वह घर सर्वदा के लिए पवित्र हो जाता है।
इन वस्तुओं का करें सेवन
चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।
खीर बनाकर करें दान
सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ होगा। वहीं इस दिन आप खीर बना कर गरीबों में भी बांट सकते हैं। ऐसे भी दान-पुण्य करने का बढ़ा प्रताप हमारे शास्त्रों में निहित है।
मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां
सोमवार के दिन धन प्राप्ति के उपाय के तौर पर मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से भी आपके धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा के साथ चंद्र ग्रह की शांति भी होती है।