कोरोना का कहर जारी हैं और इसके चलते लॉकडाउन किया गया था। लॉकडाउन के दौरान कई लोगों को अपनी नौकरी से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। अभी भी लोगों को मनचाही नौकरी की चाहत हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए ज्योतिष के कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से मनचाही नौकरी पाने में मदद मिलेगी फिर चाहें वह सार्वजनिक क्षेत्र में हो या फिर निजी क्षेत्र में हो। तो आइये जानते हैं इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
- इंटरव्यू में जाने से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें। इसे लेकर 'ॐ श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें और फिर अपने पास रख लें। जब भी इंटरव्यू में जाएं, ऐसा करें और नींबू अपने साथ ले जाएं। नौकरी जल्द मिलेगी।
- जिस दिन इंटरव्यू हो, उस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। स्नान के पानी में थोड़ी सी पिसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के सामने 11 अगरबत्ती जला कर अपनी इच्छा कहें। ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी।
- इंटरव्यू में जाते वक्त गाय को गुड़ चना या आटे के पेड़े में गुड़ रखकर खिलाने से भी नौकरी की संभावनाएं प्रबल होती हैं। ध्यान रहे कि आप अपने हाथों से गाय को यह खिलाएं, तभी इसका फल मिलेगा।
- इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें। घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें। बड़े-बुजुर्गों की कही ये बात वाकई कारगार है।
- जब भी इंटरव्यू देने जाना हो, उस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। आप इंटरव्यू में सफल होकर ही लौटेंगे।
- नौकरी पाने के लिए महीने के पहले सोमवार को सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें।