ज्योतिषीय उपाय जिनकी मदद से आप दूर कर सकते है आपके कई रोग

आज के समय में हर इंसान किसी ना किसी बीमारी से पीड़ित हैं और उनसे छुटकारा पाने के लिए वह दवाइयों का आदि हो चूका हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिषीय रूप से उतारा करके भी कई रोगों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। जी हाँ, एक साफ़ वस्त्र में उचित सामग्री लपेटकर पीड़ित अंग से छुआऐं व रविवार को मध्यान्ह 12 बजे के आस-पास अपने इष्ट व गायत्री का ध्यान करते हुये मन में विचार करें कि रोग वस्त्र में जा रहा हैं। वस्त्र शरीर पर बांधे व मंगलवार को वह सामग्री कपड़े सहित अपने उपर से 7 बार उतार कर किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें फिर घर आकर हाथ-मुंह धोकर गायत्री का ध्यान करें। लेकिन कौनसे रोग के लिए कौनसे कपडे और वस्तुओं का इस्तेमाल करें आइये हम बताते हैं।

* मुख रोग

यदि मुख का कोई रोग है तो सफेद कपड़े में जीरा बांधकर उतारा करें।

* स्नायु विकार या सांस रोग

यदि स्नायु विकार या साँस के रोग है तो काले कपड़े में काला जीरा बांधकर उतारा करने से लाभ मिलेगा।

* हाथ के रोग

हाथ का कोई रोग होने पर बैंगनी कपड़े में हींग बांधकर उतारा करने से फायदा होता है।

* ह्रदय के रोग


हार्ट से सम्बन्धित रोग होने पर नीले कपड़े में काली मिर्च बांधकर प्रयोग करें।

* कमर रोग

यदि कमर से सम्बन्धित कोई रोग है तो हरे कपड़े में इलायची बांधकर उतारा करना चाहिए।

* जांघ के रोग

अगर जांघ के रोग से आप परेशान है तो लाल कपड़े में लाल मिर्च बांधकर उपाय कर

* पेट के रोग

यदि पेट के रोग से आप परेशान रहते है तो आसमानी रंग के कपड़े में तुलसी के पौधे की जड़ बांधकर उतारा करने से रोग में लाभ मिलता है।

* मूत्र रोग


यदि आप किडनी या मूत्र रोग से पीड़ित है तो पीले रंग के कपड़े में हल्दी की गाँठ बांधकर उतारा करने से अवश्य लाभ मिलता है।