प्यार एक बहुत पवित्र भावना है। हम इंसान हैं और हमारे पास विशेष लोगों के लिए विशेष भावनाएं हैं। लेकिन सच्चे प्यार करना निश्चित रूप से एक बहुत ही मुश्किल काम है। कुछ लोग उन लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश करते हैं, जिन्हें वे प्यार करते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर बुरी तरह विफल हो जाते हैं। प्रेम बहुत ही सुखद अहसास है। वर्तमान युग में लोग प्रेम में पड़ते अवश्य है लेकिन एक दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदों के कारण, अहंकार के कारण, या कई बार ऐसी परिस्तिथियाँ हो जाती है कि उन्हें अलग होना पड़ता अर्थात उन्हें अपने प्रेम में सफलता नहीं मिल पाती है। यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते है आपको लगता है कि आप उसे प्रसन्न रख पाएंगे, तो अपने प्रेम में सफलता के लिए कुछ उपायों को भी अवश्य ही करें, आपको अवश्य ही प्रेम की प्राप्ति होगी।
* भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः’मन्त्र की 3 माला स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीने तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं।
* प्यार करने वाले को चाहिए कि वे धतूरे के बीज को नारियल में कपूर के साथ मिलाकर पीस लें। इसका नियमित तिलक लगाएं। इसके प्रभाव से प्रेमिका के प्यार में जरा भी कमी नहीं आती है और उसके मन में कभी भी छोड़कर दूसरे के पास जाने के बारे में विचार तक नहीं आता हैं।
* यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो माँ दुर्गा की की पूजा करे माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।
* यदि प्रेमी/प्रेमिका में से कोई एक मांगलिक हैं और प्रेम-विवाह में बाधा आ रही है तो तो विवाह की लिए पुन: विचार करें नहीं तो मंगल दोष का तत्काल निवारण अवश्य कर लें। विवाह से पूर्व लाल वस्तुएं दान करें।
* प्रेमियों को आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए चाहिए कि वे शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। यह दिन प्रेम की प्रबलता बढ़ाने वाला होता है तथा इस दिन मिलने से प्रेमियों के बीच प्रेम में कमी नहीं आती है। इसके साथ ही यदि चाहते हैं कि प्रेम-प्रसंग में किसी तरह की बाधा नहीं आए, और न ही विवाद उभरने पाए तो उन्हें अमावस्या या शनिवार के दिन मिलने से बचना चाहिए।