दाम्पत्य जीवन में में कभी कभी ऐसे पल आते है जिनके दौरान पति और पत्नी में बिलकुल भी नही बनती है। ऐसे में अगर त्योहारों का सीजन आ जाये और आप अपने पति को अपने वश में रखना चाहती है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने पति को वश में कर सकती है। त्योहारों की शुरुआत हरियाली तीज से ही हो जाती है। इस दिन अपने पति को अपने पास रखना चाहती है तो इन तरीको की मदद ऐसा कर सकती है। आइये जानते है इस बारे में...
* घर में क्लेश का वातावरण सदैव ही बना रहता हो तो परिवार के प्रत्येक सदस्य के गले में मंत्रसिद्ध ग्रहक्लेश निवारक कवच धारण करा देवे! ऐसा करने से शीघ्र ही आपके घर में सुख शांति और समृद्धि का वातावरण बन जायेगा।
* अक्सर पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों को लेकर क्लेश उत्पन्न हो जाता है! ऐसे में पति पत्नी हरसिंगार की टहनी का एक छोटा सा टुकड़ा चांदी के कवच में भरवाकर अपने गले अथवा बाँह में किसी भी सुबह दिन धारण कर लेवे तो उनके बीच की क्लेश आपसी प्रेम के रूप में परिवर्तित हो जाएगी।
*शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को प्रात: कालीन बेला में स्नान करने के बाद अपने पूजन स्थल पर आएं। एक थाली में केसर से स्वस्तिक बनाकर गंगाजल से धुला हुआ मोती शंख स्थापित करें। अब गंधक, फूल और बताशे आदि से इसका पूजन करें।
*ऐसा करने से आपके पति की बुद्धि का सुधार होगा और वह आपकी बात मानने लगेंगे। कुछ दिन बाद इन बालों को जलाकर अपने पैरों से कुचलकर घर से बाहर फेंक दें। यदि यह प्रयोग मासिक धर्म के समय किया जाए तो ज्यादा कारगर सिद्ध होगा।
*पूजन में गाय के घी का दीपक जलाना जरूरी है। अब स्फटिक की माला लेकर ‘ऊं हृीं वांछितं मे वशमानय स्वाहा’ का जाप करें। प्रतिदिन एक माला का जाप एक माह तक करने से किसी का भी वशीकरण कामयाब हो सकता है।