अगर पाना चाहते है जीवन में तरक्की तो करें ये कारगर टोटके

आज कई लोगों की पहली इच्छा है अच्छी नौकरी पाना। यदि किसी के पास अच्छी नौकरी है तो उसे समय पर अच्छा इंक्रीमेंट या प्रमोशन नहीं मिल पाता है तो इस बात का दुख रहता है। आपको लगता होगा कि इस बार तो आपका प्रमोशन निश्चित है लेकिन तभी अंत में आपके हाथ में निराशा लगती होगी। साथ ही साथ ऐसे साथी जो आपकी तुलना में अधिक काम नहीं करते हैं, उनको आपसे अधिक तरक्की मिल जाती होगी। नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट चाहते हैं तो ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए व्यक्तिगत मेहनत के साथ ही ज्योतिष के उपाय भी किए जा सकते हैं। सभी उपाय पूरी एकाग्रता और श्रद्धा के साथ किए जाने चाहिए। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है। जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी स्ट्रोंग होता है। आप प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार किया करें। सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसके अन्दर कुछ बूंदे गंगाजल की डाल लें। जल अर्पित करने के बाद आप सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें।

* प्रतिदिन पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। आप सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह-सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी।

* शनिवार के दिन शनि मंदिर में तेल का दीया जलाने से भी नौकरी में आ रही परेशानियां दूर होती है। शनि मंत्र का जप करने से शनि से संबंधित दुष्प्रभाव कम होते हैं। शनि देव की कृपा से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा से हमारी प्रोफेशनल लाइफ में एक नई ऊर्जा का संचार होता है।

* हर रविवार को गाय को किसी बर्तन में गुड़ व गेहूं रखकर स्नेहपूर्वक खिलाएं। इसके साथ ही मंदिर में पीली वस्तुएं दान करें।

* शुक्ल पक्ष के सोमवार को आने वाले सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र चांदी के तार से बांध कर हमेशा अपने पास रखें।

* गुरूवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुये जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपडे इत्यादि का दान करें और हर सुबह नंगे पैर घास पर चलें।

* रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फ़ेंक दें। इससे आपको सकारात्मक शक्ति मिलेगी और आपका काम सबको नजर आएगा।