धन प्राप्ति के लिए इस पूर्णिमा में करें यह उपाय, लक्ष्मी की कृपा बरसेगी

इस बार शरद पूर्णिमा गुरुवार (5 अक्टूबर) को होने से विशेष शुभ संयोग बन रहे हैं। मान्यता है कि इस दिन मां महालक्ष्मी धरती पर भ्रमण के लिए आती हैं और अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करती है। साथ ही माना जाता है कि शरद पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत बरसता है। इस दिन अगर धन प्राप्ति के लिए कुछ छोटे-छोटे तांत्रिक उपाय किए जाए तो सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। जानिए ऐसे ही कुछ टोटके जिनसे लक्ष्मीजी का आगमन हो सकें।

# घर में लक्ष्मी के स्थायी निवास के लिये, पूर्णिमा की शाम से लेकर सुबह तक अखंड दीप जलायें। चंद्रलोक में मां लक्ष्मी दीप रुप में विराजमान हैं। अखंड दीप की रोशनी से मां लक्ष्मी खिंची चली आयेंगी।

# शरद पूर्णिमा के दिन माता अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर लेकर उसपर केसर का तिलक करके, 8 कमल चढ़ाकर महालक्ष्मी अष्टकम पढे । इस उपाय से कुंडली में चाहे जैसा भी योग हो माँ लक्ष्मी अपने भक्त को जीवन में अतुल ऐश्वर्य प्रदान करती है।

# इस दिन लक्ष्मीजी को लाल कमल पुष्प अर्पित करें तथा उन्हें पीले चंदन का तिलक लगाकर पीली मिठाई का भोग लगाएं। तुरंत ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

# पूर्णिमा को देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने वाले पाठ जैसे लक्ष्मी सहस्त्रनाम, लक्ष्मी अष्टोत्र नावामली, सिद्धिलक्ष्मी कवच, श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूक्त, महालक्ष्मी कवच, कनकधारा के पाठ से भी आपको मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी।

# शरद पूर्णिमा पर महालक्ष्मी को खीर, छुहाड़े की खीर, मेवे की खीर का भोग लगायें। गाय के दूध में महालक्ष्मी का वास है, इसीलिये उन्हें खीर बहुत प्रिय है।

# शरद पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण भगवान को आँवले, सिंघाड़े, नारियल, पीले पुष्प, लौंग, इलाइची, केसर और मिष्ठान अर्पित करते हुए उनकी कथा कहे। इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा कहने से माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है जातक को जीवन भर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है। जातक के घर कारोबार में धन, सुख-समृद्धि की कोई भी कमी नहीं रहती है।

# शरद पूर्णिमा के दिन गरीब छोटे बच्चों को केसर युक्त मिठाई या मिष्ठान्न जैसे खीर, बर्फी आदि खाने के लिए दें, इससे भी लक्ष्मीजी प्रसन्न होंगी।

# इस दिन ताम्बे के बर्तन में भरकर किसी ब्राह्मण को दान करने और साथ में दक्षिणा भी देने से बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है और धन लाभ की प्रबल सम्भावना बनती है। इस दिन ब्राह्मण को खीर, कपड़ें आदि का दान भी करना बहुत शुभ रहता है।