आपकी ये आदतें करती है धन की देवी लक्ष्मी को आपकी ओर आकर्षित

दुनिया में भगवान की महिमा को हर कोई जानता है और मानता हैं। हर कोई चाहता है कि भगवान उनसे प्रसन्न हो उन पर अपनी महिमा बनाये रखें। इसके लिए भक्तों के द्वारा घर में पूजा-अर्चना होती रहती हैं। लेकिन कुछ बाते है जिनका ध्यान रखा जाये तो आपके द्वारा की गई पूजा-अर्चना का फल आपको अच्छे से मिलता हैं और भगवान आपकी ओर आकर्षित होते हैं। तो आइये जानते हैं उन आदतों के बारे में जो भगवान को आपकी ओर आकर्षित करती हैं।

* सुबह-शाम घर में पूजन के समय घर में घंटी बजानी चाहिए। ध्यान रखें घंटी की आवाज घर के हर कोने में पहुंचे। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी घर में अपना वास बनाती है।

* तुलसी को शक्ति स्वरूप माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता वह घर हमेशा सूना रह जाता है। तुलसी के जरिए घर में प्रवेश करने वाली हवा अमृत समान होती है। जो लोग नित्य सुबह तुलसी को जल चढ़ाते हैं उनके ऊपर भगवान विष्णु की कृपा हमेशा रहती है और परिवारजनों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। साथ ही साथ घर में धन-धान्य की भी कोई कमी नहीं होती।

* गोबर में लक्ष्मी का वास होने से इसे 'गोवर' अर्थात गौ का वरदान कहा जाना ज्यादा उचित होगा। गोबर से लीपे जाने पर ही भूमि यज्ञ के लिए उपयुक्त होती है। गोबर से बने उपलों का यज्ञशाला और रसोई घर, दोनों जगह प्रयोग होता है। मान्यता है जिस जगह को प्रतिदिन गाय के गोबर से लीपा पोता जाता है वह जगह हमेशा पवित्र रहती है और उस स्थान में मां लक्ष्मी सर्वदा निवास करती हैं। ऐसे घर को धन-दौलत से समृद्ध करती हैं मां लक्ष्मी।

* पश्चिम दिशा की तरफ मुंह रखकर पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है। वहीं मंदिर का दरवाजा अगर पूर्व दिशा की ओर हो तो अच्छा माना जाता है। प्रवेश द्वार के ठीक सामने ईश्वर की मूर्ति नहीं होनी चाहिए।

* घर के भीतर गौमूत्र का छिड़काव करना अत्यंत शुभ माना जाता है। इस उपाय से घर में ईश्वर की कृपा हमेशा बनी रहती है।

* पूजा घर का झाड़ू-पोंछा अलग ही रखना चाहिए। जिस कपड़े से घर की साफ-सफाई होती है, उस कपड़े से मंदिर की सफाई नहीं करनी चाहिए।

* घर के जिस भी भाग में मंदिर की स्थापना की जाए, ध्यान रखें कि सूर्य की रोशनी वहां अवश्य पहुंचे। ऐसा हो तो किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।

* रात को सोने से पहले मंदिर को पर्दे से ढंक देना चाहिए।