होली पर इस तरह दूर करें गृह कलेश #VIDEO

होली का त्योंहार आ चूका हैं ओर हर व्यक्ति चाहता है कि इस होली क पावन त्योंहार पर उसके घर के सभी सदस्य आपस में प्यार से रहें और गृह कलेश समाप्त हो। जिस घर के सदस्यों के बीच आपस में प्रेम होता है, उस घर पर भगवान कि कृपा हमेशा बनी रहती हैं। इसलिए इस हिली के पावन पर्व पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जिनको अपनाकर आप अपने गृह कलेश को शांत कर सुखी से रह सकें। तो आइये जानते हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो गृह कलेश को दूर करें।

* यदि घर में क्लेश रहता है घर के सदस्यों में मतभेद रहते है तो घर में आटा शनिवार को ही पिसवाएं या खरीदे और साथ ही 100 ग्राम पिसे काले चने भी लें जो उस आटे में मिला दें, घर से कलह कोसो दूर रहेगी।

* यदि किसी घर में पति-पत्नी या बाप-बेटे के बीच कलह है या किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना फायदेमंद रहेगी। वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए आप नुक्ति के लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे।

* सुबह स्नान करने के पश्यात श्री दुर्गा जी की तस्वीर के सामने धुप दीप जला कर लाल पुष्प अर्पण करे बाद में उपरोक्त मन्त्र की नित्य एक माला अवश्य करे – अवश्य ही सुख शांति की प्राप्ति होगी।

* घर के हर कमरे में पूजा पूरी होने के बाद शंख बजाएं। ऐसा करने पर घर के हर कोने में शांति व्याप्त हो जाएगी और नकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाएगी। ऐसा करने पर माँ लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और घर में प्रेम और शांति छा जाती है।

* अगर आपके परिवार में अशांति रहती है और सुख-चैन का अभाव है तो प्रतिदिन प्रथम रोटी के चार भाग करें, जिसका एक गाय को, दूसरा काले कुत्ते को, तीसरा कौवे को तथा चौथा टुकड़ा किसी चौराहे पर रखवा दें तो इसके प्रभाव से समस्त दोष समाप्त होकर परिवार की शांति तथा सम्रद्धि बढ़ जाती है।

* एक गेंदे के फूल पर कुमकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के सामने रख दें। ऐसा करने से रिश्तों में आया तनाव और मतभेद दूर होते हैं। साथ ही छोटी कन्या को शुक्रवार को मीठी वस्तु खिलाने और भेंट करने से आपके संकटों का निवारण होता है।

* यदि परिवार के सदस्यों में आये दिन झगड़े होते हों, परिवार में कलह हो तो परिवार का मुखिया रात्रि को अपने पलंग के नीचे एक लोटा जल रख दे और रविवार को छोड़कर सुबह स्नान, घर की पूजा के बाद "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:" मन्त्र का जाप करते हुए वह जल पीपल को चढ़ायें। इससे परिवार में कलह दूर होती है, घर में प्रेम और शान्ति का वातावरण बनता है।