नागभय से मुक्ति दिलाता है नागपंचमी का यह उपाय

अक्सर अपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो सांप के नाम से ही बहुत डरते हैं। हांलाकि सांप से अधिकांश लोग डरते हैं लेकिन कुछ को तो सांप के नाम की कल्पना मात्र से ही भय सताने लग जाता है और वे पसीने-पसीने हो जाते हैं। ऐसे में उस व्यक्ति को चाहिए कि वह नागपंचमी के दिन नागदेवता की पूजा करें। इस दिन की गई पूजा से सांप काटने का भय नहीं रहता है। और घर में सुख-समृद्धि का वास होता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह करें नागपंचमी के दिन पूजा कि नागभय से मिले मिक्ति।

पुराण में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति पूरे वर्ष नाग की पूजा नहीं कर पता है तो उसे श्रावण कृष्ण एवं शुक्लपंचमी जिसे नाग पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन नागों की पूजा करनी चाहिए। सांपों की प्रसन्नता के लिए गाय के गोबर से दरवाजे पर सांप की आकृति बनाएं। इसके बाद दूध, दही, दूर्वा, पुष्प, अक्षत, कुश एवं गुग्गुल से नागों की पूजा करें। नाग पूजन के बाद पांच ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए।

इस दिन खाने में नमक का प्रयोग नहीं करें। 'ओम कुरु कुल्ले फट् स्वाहा' मंत्र का 108 बार जप करें। संभव हो तो इस मंत्र का प्रतिदिन जप करना चाहिए। जिस घर में इस मंत्र का जप किया जाता है उस घर में सांप प्रवेश नहीं करता है।

श्रावण कृष्ण एवं शुक्ल पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से नागराज वासुकी प्रसन्न होकर अभय प्रदान करते हैं। घर में किसी की सांप काटने से मृत्यु नहीं होती है। अगर सांप काटने से किसी की मृत्यु हो गयी है तो उसे भी मुक्ति मिलती है।