आज 2 मार्च, 2020 से होलाष्टक प्रारंभ हो चुका हैं जिसे कि मांगलिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता हैं और इसके समाप्त होने के बाद होली का पावन पर्व मनाया जाना हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए होली के दिन किए जाने वाला चांद का एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं जो आपकी धन से जुड़ी हर चिंता को दूर करने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं चांद के इस उपाय के बारे में।
Holi 2020 : होलाष्टक के दिन क्यों होते है अशुभ? जानें यहां सबकुछ
मार्च का महीना आध्यात्म की दृष्टि से श्रेष्ठ, जानें प्रमुख व्रत एवं त्यौंहार
होली की रात में चंद्रोदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह जहां से चांद नजर आए पर खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें।अब दूध से अर्घ्य प्रदान करें। अर्घ्य के बाद कोई सफेद प्रसाद तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से आर्थिक संकट दूर कर समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्घ्य अवश्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।