अगर चाहते है जीवन में बनी रहे सुख शांति तो इन चीजों को रखे घर से दूर

घर वह जगह होती है जो परिवार के सभी सदस्यों के आपसी प्यार और सम्मान से बनता हैं। हर व्यक्ति की यही चाहत होती हैं कि उसके घर-परिवार में कभी भी सुख-समृद्धि की कमी ना हो। लेकिन कभी ऐसे हालात हो जाते है कि बात को बिगड़ते देर नहीं लगती और घर में कलह का वातावरण बन जाता हैं। अगर कलह की ऐसी स्थिति रोज होती हैं, तो आपको अपने घर में कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। जी हाँ, वास्तु के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें घर में रखने से कलह का वातावरण उत्पन्न होता हैं। तो आइये उन चीजों के जानकर घर से दूर कर दे ताकि घर में शांति स्थापित हो।

* घर में खंडित मूर्तियां ना रखना क्योंकि खंडित या टूटी-फूटी मूर्तियां रखने से घर में नकारात्मक उर्जा बढ़ती है। जिससे घर का वातावरण में कलह पूर्ण हो जाता है।



* कई बार ऐसा होता है कि हम टूटे शीशे से ही काम चलाते रहते हैं, परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए। घर में किसी भी रूप में रखे टूटे शीशे से बरकत कम होती है।

* तलवार, चाकू, भाले कभी भी मुख्य द्वार पर न लगाएं। इससे परिवार के सदस्यों में मतभेद बढ़ते हैं।

* यदि किसी दंपत्ति के कमरे का बैड टूटा हुआ हो उनके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव के साथ रिश्तों में दरार और दूरियां बढ़ने लगती है।

* बैड रूम में वॉश बेसिन न लगाएं, वैवाहिक जीवन में प्रेम और विश्वास नहीं बन पाता। आए दिन रिश्तों में कलह रहती है।

* शयन कक्ष में बाहरी लोगों को न लेकर आएं, आपसी संबंधों में दरार आती है।

* किसी भी रूम का दरवाजा काले रंग का नहीं होना चाहिए। इससे पति-पत्नी के संबंधों में दरार आती है।

* यूं तो ताजमहल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है और इसे लोग घर में भी रखते हैं। परन्तु इससे दंपत्ति में प्रेम बढ़ने की बजाय दूरीयां बढ़ती हैं।

* यदि घर का मुख्य द्वार टूटा हो या उसमें किसी भी तरह का विकार हो तो उसे तुरंत ठीक करना चाहिए, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा को घर में आने का मार्ग मिल जाता है।