घर में मंदिर बनवाते समय न करे यह गलतियाँ

घर में मन्दिर का होना बहुत ही जरूरी है क्योकि इससे घर का वातावरण बहुत ही शुद्ध रहता है, लेकिन कई बार लोग मंदिर बनवाते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिनकी वजह से उन्हें बाद में बहुत कुछ खोना पड़ जाता है। ऐसे जब भी घर को बनवाए और मंदिर का निर्माण करवाये तो कुछ बातो का अवश्य ही ख्याल रखे जो की घर को खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी है। तो आइये जानते है इन बातो के बारे में...

# मन्दिर के निर्माण में सबसे पहले बात की जाये गणेशजी की तो उनकी 3 तस्वीर या मुती मन्दिर में नहीं रखनी चाहिए ऐसा करने से किसी भी शुभ कार्य में में अडचने आने लग जाती है।

# मदिर में पूजा की तहली में कभी भी 2 शंख को नही रखना चाहिए क्योकि ऐसा करने से घर में समृद्धि नही आती है। अगर 2 शंख रखे भी हो तो उन्हें अलग कर दे।

# वास्तु के हिसाब से पूजा घर हमेसा ही उतर या पूर्व दिशा में होना शुभ माना जाता है। उतर या पूर्व में मन्दिर होने से सभी कार्य सफल होते है। कभी भी दक्षिण दिशा में मन्दिर नही रहना चाहिए।

# मन्दिर का निर्माण कभी भी रसोई घर में नही कराना चाहिए और साथ ही कभी भी तहखाने में भी मन्दिर नही बनाना चाहिए क्योकि इससे पूजा का फल नही मिलता है और साथ ही दोष भी लगता है।

# मन्दिर में कभी भी खंडित मूर्तियों को न रखे। खंडित मूर्तियों से पूजा करना अशुभ माना जाता है और शास्त्रों के अनुसार खंडित मूर्तियों का पूजन नही करने के बारे में बताया है।