सरल उपाय जिनको अपनाकर आप सावन में पा सकते है शिवजी की कृपा

सावन का महिना 28 तारीख से शुरू होने वाला जो की शिव जी की आराधना करने वाला महिना है। इस महीने में शिव जी की पूजा करने से सभी काम बन जाते है और साथ ही उनकी कृपा बनी रहती है। इस महीने में पूजन करने का अधिकाधिक महत्व होता है। लेकिन व्यस्तता चलते रहे से कोई भी अच्छे से और मन से पूजा नही कर पता है। आज हम आपको बतायेंगे कुछ ऐसे सरल उपाय जिनको अपनाकर शिवजी को प्रसन्न कर सकते है तो आइये इस बारे में.....

* घरेलू परेशानियों, पारिवारिक कलह इत्यादि के निदान के लिए सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गल की धूप दें।

*सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से 'ॐ नम: शिवाय' लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

* सावन में गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

* सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान करे।किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

* विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन में रोज शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। इससे शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं।