हर व्यक्ति कि चाहत होती है कि वह धनवान बने और अपने जीवन की हर इच्छा को पूरी करें। लेकिन काफी मेहनत के बाद भी व्यक्ति के जीवन में धन की कमी बनी रहती हैं। लेकिन आप इस धन की कमी को होली के दिन पूरी कर सकते हैं। वास्तुशास्त्र में जीवन के कुछ ऐसे उपाय बताये गए हैं जो आपको जीवन में धनवान बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिनको आप होली के दिन घर लेकर आएंगे तो आपकी धन की कमी कि समस्या दूर हो जाएगी। तो आइये जनते हैं उन चीजों के बारे में।
* घर से सम्बंधित कठनाइयों से छुटकारा पाने के लिए धातु से निर्मित कछुआ और मछली रखना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से घर में धन का आगमन होता है और बरकत बनी रहती है।
* घर में वास्तुदोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान् की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।
* मिटटी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भरकर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती। इन्हें खाली ना रहने दें, जल के समाप्त होने पर दोबारा भर दें।
* घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर नित्य पूजा करने से बरकत होती है।
* घर के उस स्थान में जहाँ पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चाँदी, पीतल या ताम्बे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ोतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती है।
* घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान् कुबेर या स्वस्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का आभाव नहीं होता है।