अगर बनाना चाहते है अपने दिन को खुशनुमा तो सुबह उठते ही न करें ये काम

शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर हमारी सुबह शुभ कार्यों के साथ हो तो हमारा पूरा दिन अच्छा गुजरता है। लेकिन कुछ गलत दिख जाएं, तो पूरा दिन रो-रोकर बीतता है फिर यहीं लगता है कि कितनी जल्दी ये दिन बीते। आपने घर के बड़े-बूढ़ों के मुंह से कभी न कभी यह जरूर सुना होगा कि यह काम करोगे तो आज खाना तक नसीब नहीं होगा। वैसे, सच है कि कभी-कभार हमारा कोई दिन ऐसा भी बीत जाता है कि हम दिन भर परेशान रहते हैं और खाने-पीने का भी वक्त नहीं मिलता। चाहे इसके पीछे हमारी कोई समस्या क्यों न हो, लेकिन पुरानी मान्यताएं तो इसे हमारे द्वारा सुबह में की गईं गलतियों को मानती हैं। इसलिए जरुरी है कि जब हम सुबह उठे तो कुछ ऐसा न करे जिसकी वजह से कुछ अशुभ हो और हमारा पूरा दिन ही ख़राब जाएं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहें हैं जो वास्तु शास्त्र से जुड़ा है। आइये जानते हैं उनके बारे में।

# मान्यताएं कहती हैं कि सुबह-सुबह कभी भी शारीरिक संबंध न बनाएं। इससे आपके अंदर मौजूद पॉजिटिव एनर्जी का नाश होता है।

# सुबह उठते ही कभी भी आईना नहीं देखना चाहिए क्योंकि जब आप सोकर उठते हैं तो आपका शरीर नकारात्मक उर्जा के प्रभाव में होता है इसलिए आप आलस महसूस करते हैं। इसलिए कहा जाता है कि फ्रेश होने के बाद आईना देखना चाहिए।

# सुबह उठने के तुरंत बाद किसी भी प्रकार की नकारात्मक फोटो नहीं देखनी चाहिए। नकारात्मक फोटो से मतलब ऐसी तस्वीरे हमारे मन में कोई बुरा विचार आए या कोई ऐसी शंका उत्पन्न हो जो हमारा पूरा दिन खराब न कर दें।

# बड़े बुज़ुर्गों की मानें तो सुबह कुछ खाने से पहले कभी भी बंदर का नाम नहीं लेना चाहिए, इससे आपको उस दिन खाना नसीब नहीं होता। कई लोग सुबह-सुबह हनुमान जी का नाम लेने से पहले भी सोचते हैं, लेकिन कहते हैं कि हनुमान जी का नाम लेने में कोई हर्ज, सिर्फ बंदर शब्द का उच्चारण न करें।

# कई घरों में तूफान से लड़ती नाव का किसी युद्घ का या हिंसक जानवरों की भी तस्वीर लगी होती है, ऐसी तस्वीरों को सुबह उठने के तुरंत बाद नहीं देखनी चाहिए। सुबह उठने के बाद शुभ चीजें देखनी चाहिए।

# सुबह के समय नाश्ता करने से पहले किसी पशु या किसी गांव का नाम नहीं लेना चाहिए क्योंकि इससे दिन अच्छा नहीं बीतता।

# कुछ लोग यह भी कहते हैं कि सुबह-सुबह तेल के बर्तन या फिर सुई-धागे आदि पर नजर पड़ना शुभ नहीं होता, इसलिए रात में यदि ये चीजें किसी ऐसी जगह हो जिसपर सुबह उठते ही नजर पड़ जाए तो बेहतर होगा कि इसे वहां से हटाकर ऐसी जगह रख दें, जहां सामान्य तौर पर नजरें नहीं जातीं।