आज के ज़माने में हम आपसे कहे की भूत होतें है तो आप हम पर हसेंगे और बोलेंगे ऐसा नहीं हो सकता पर भले ही आप विश्वास न करें पर इस दुनिया में शक्तियाँ तो मौजूद है कुछ सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक। यह दिखाई नहीं देती पर अपने होने का अहसास जरूर करवाती है। दुनिया में ऐसी कितनी ही घटनाएं हुई है जहा लोगो ने माना है की उन्होंने किसी शक्ति का अहसास हुआ है या फिर उन्होंने किसी साये को अपने पास महसूस किया है।
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजो के बारें में बताने जा रहे है जिससें आप भी महसूस कर सकतें है की कही आपके आस पास कोई शक्ति है की नहीं जिसे आप देख नहीं सकतें बस महसूस कर सकतें है
# कहते है भूत प्रेतों के होने का अहसास सबसे पहले जानवरों को होता है और खास कर कुत्ते या बिल्ली को, अगर आपके घर में भी कोई पालतू जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली है तो इन शक्तियों के होने का आपको आभास जल्दी ही हो जाएगा। अगर आपके पालतू जानवर का व्यवहार अचानक से अजीब हो गया है वह कुछ अलग हरकतें करने लग जाए या फिर अचानक ही डरने लगें या बेवजह भौंकने लगे तो इसें नजरअंदाज ना करें ये हरकतें घर में किसी नेगेटिव शक्ति के होने का संकेत हो सकते है।
# अगर आपको स्वयं को ही घर में किसी के होने का अहसास होने लगे जैसे आप कमरे में अकेले बैठे है और आपको ऐसा अंदर से प्रतीत हो की किसी ने अभी अभी कमरे में प्रवेश लिया है या अचानक ऐसा लगने लगे की कमरे में और भी कोई है या आपको किसी के चलने की आवाज़ आए तो आपको इसे हलके में नहीं लेना चाहिए।
# ऐसा माना जाता है की जिस स्थान पर भूत प्रेत आते है वहां का टेम्प्रेचर अचानक से कम या ज्यादा हो जाता है अगर आपके घर का तापमान भी नार्मल हो और अचानक से कम या ज्यादा हो जाए या आपको ज्यादा गर्मी या सर्दी लगने लगें जबकि मौसम की तरफ से ऐसे कोई भी संकेत ना हो तो समझ लीजिये की घर में कुछ गड़बड़ है।
# नकारात्मक शक्तियाँ अपने साथ खुशबू लाती है अगर आपके आसपास सब कुछ नार्मल है और अचानक आपके आस पास की हवा में खुशबू फ़ैल जाए या आपको अचानक आपके आसपास अजीब सी खुशबू आने लगे तो यह संकेत किसी नेगेटिव शक्ति के मौजूद होने के होते है।
# आपको आपके ही घर में घुसने से पहले अजीब सा लगने लगें है या किसी कमरे में जाने में अजीब सा लगने लगें या फिर आपके पैर थम से जाएं तो ये संकेत है किसी बाहरी ऊर्जा के उस कमरे में होने के, समय है की कोई पूजा पाठ का आयोजन घर में करवाया जाए।
# देर रात अगर अचानक आपकी आँख खुलने लगे और ऐसा प्रतीत हो की कमरे में कोई आया था या आया है या घर में कुछ हलकी हलकी किसी तरह की आवाजें सुनाई दे और ऐसा अक्सर होता हो तो इसे नजरअंदाज ना करें अगर इसको आप वहम समज रहे है तो ऐसी गलती न करें असल में हो सकता है कि घर में नकारात्मक ऊर्जा मौजूद हो।
# नकारात्मक शक्तियों का मकसद आपको नुकशान पहुचाने का होता है। अगर आपके घर में सबकुछ सही चल रहा है और अचानक झगड़े होने लग जाए या परिवार के लोग परेशान होने लग जाए या कहे तो घर में अशांति का माहोल होने लग जाए तो यह भी नेगेटिव ऊर्जा के मौजूद होने के संकेत होते है।
ये सभी मान्यताओं पर आधारित तथ्य है जो लोग इनमें विश्वास नहीं करते है उन्हें नहीं ही करना चाहिए। लेकिन घर में समय समय पर पूजा पाठ करवाते रहने की सलाह सभी देते है।