Ganesh Chaturthi 2018 : जब गणपति जी घर में हो विराजमान, भूलकर भी ना करें ये काम

आप सभी को ध्यान ही होगा कि गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 के इस पावन पर्व पर सभी भक्तगण अपने घरों में गणपति जी का स्वागत करते हैं और उनकी प्रतिमा की स्थापना करते हैं। इसी के साथ ही गणेशजी का पूजन और अर्चना शुरू हो जाती हैं और ऐसे कई काम किये जाते हैं जो गणपति जी को प्रसन्न करें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस घर में गणपति जी विराजते हैं, वहां कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें करना वर्जित माना गया हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो नहीं किये जाने चाहिए।

* हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव न आने दें।

* संभोग न करें। ब्रह्मचर्य का पालन करें।

* क्रोध न करें, संयम से काम लें।

* झूठ नहीं बोलें।

* मांस-मदिरा का सेवन न करें।

* घर में लहसुन-प्याज का इस्तेमाल न करें।

* कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग लगाएं।

* परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं।

* जुआ न खेलें।

* निंदा, चुगली करने से बचें।

* चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी आदत से दूर रहें।

* घर में गंदगी न करें। विशेषकर मंदिर में तो बिलकुल नहीं।

* बच्चों पर हाथ न उठाएं।

* स्त्री का अपमान न करें।

* किसी का उपहास न करें।