हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है। इस साल यह दिन 10 फरवरी 2019 को मनाया जा रहा है। माँ सरस्वती को समर्पित इस दिन को कई स्थानों पर बच्चों को प्रथम अक्षर का ज्ञान देना प्रारंभ किया जाता है। सभी की कामना होती है कि माँ सरस्वती को प्रसन्न कर उनसे बुद्धि और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त किया जाए। लेकिन इस दिन भूलकर भी कुछ काम ऐसे होते है जिन्हें नहीं किया जाना चाहिए, अन्यथा माँ सरस्वती नाराज हो जाती है और जीवन में संकटों का आगमन होता है। तो आइये जानते है उन कामों के बारे में जो बसंत पंचमी के दिन नहीं किये जाने चाहिए।
* शुभ अवसर पर काला कपड़ा पहनना शास्त्रों में वर्जित माना गया है। ऐसे में बसंत पंचमी के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
* बसंत पंचमी वाले दिन सात्विक भोजन करना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
* बसंत पंचमी पर पेड़-पौधों को नहीं काटना चाहिए।
* बसंत पंचमी के दिन सभी से प्यार और संयम से बोलना चाहिए। इस दिन किसी से वाद-विवाद या क्रोध नहीं करना चाहिए।
* बसंत पंचमी के दिन सुबह स्नान जरूर कर लेना चाहिए। बिना नहाए कुछ भी नहीं खाना चाहिए। माता सरस्वती की पूजा के बाद ही कुछ खाना चाहिए।