दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्य क्ति होगा जो नहीं चाहता होगा कि उसका पर्स पैसों से भरा रहे। लेकिन पर्स हमारी जीवन से जुड़ी एक महत्वतपूर्ण चीज है इसलिए हमें इस बात का भी ध्याान रखना चाहिए कि उसकी पवित्रता बनी रहे। फेंगशुई की मानें तो आपका पर्स आपकी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है। फेंगशुई में पर्स को धन, सुख-संपत्ति को आकर्षित करना का एक शक्तिशाली औजार माना गया है। लेकिन फेंग शुई के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को नहीं रखना चाहिए, तभी आप पर्स के जरिए धन, सुख-संपत्ति हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में।
* ऐसी तस्वीरें जिनमें गुस्सा, ईर्ष्या, विरोध की भावना हो, जेब में ना रखें। इन्हें घर के भीतर भी ना लाएं। ये हमारे आसपास बुरी ऊर्जा को विकसित करती हैं।
* हमेशा पर्स में कुछ ऐसे पैसे जरूर रखें जिन्हें आप कभी खर्च नहीं करेंगे क्योंकि वास्तु के मुताबिक खाली पर्स कभी भी और पैसे को अपनी ओर आकर्षित नहीं करता है। इसलिए हमेशा पर्स में कुछ रुपए ऐसे रखें और जिन्हें आप कभी खर्च ना करें।
* पर्स में क्रेडिट कार्ड भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए, आप चाहे तो डेबिट कार्ड रख सकते हैं। असल में क्रेडिट कार्ड होल्डर कर्ज का प्रतीक होते हैं इसलिए इन्हें पर्स में नहीं रखना चाहिए।
* किसी भी चीज का बिल फिर चाहे वो खाने-पीने पर खर्च किया हुआ हो या फिर आपके घर-ऑफिस के बिजली का बिल हो, इसे अपनी जेब में रखकर ना घूमें। ये बिल नकारात्मक ऊर्जा को न्यौता देता है और आपके आर्थिक जीवन के ऊपर संकट पैदा करता है।
* अगर आपका पर्स फट गया है या पुराना तो तुरंत इसे बदल डाले। फेंगशुई में कहा जाता है कि पर्स फटा-पुराना पर्स कभी भी पैसे से ङरा नहीं रह सकता है। कोशिश करें कि आपका पर्स साफ सुथरा हो।
* एक बात का ध्यापन अवश्यर रखें कि जब भी पर्स में रखी कोई वस्तु अथवा चित्र खंडित हो जाए तो उसे तुरंत नदी में प्रवाहित कर दें।
* पर्स में किसी प्रकार की अश्लील तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए।