वैसे तो हर पूजा में सबसे पहले श्रीगणेश की ही पूजा की जाती है। लेकिन गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 का दिन ख़ास माना जाता हैं क्योंकि इस दिन भगवान श्रीगणेश धरती पर अवतरित होते हैं और इस दिन से अगले दस दिन तक अर्थात अनन्त चतुर्दशी तक श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की जाती हैं और उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश की जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए श्रीगणेश की पसंदीदा चीजों की जानकारी लेकर आए हैं, जिन्हें पूजन में काम में लेने से श्रीगणेश बहुत प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। तो आइये जानते हैं श्रीगणेश को प्रिय उन वस्तुओं के बारे में।
* मोदक भगवान गणेश को भूख अधिक लगती है और इनका उदर भी बहुत है अत: इन्हे लम्बोदर भी कहा जाता है। इन्हे स्वादिष्ट भोजन और मिठाई बहुत लुभाती है। इन सभी में इन्हे सबसे अच्छे लगते है मोदक (लड्डू)। चाहे बेसन के मोदक हो या मोतीचूर के इन्हे वे सबसे अधिक प्रिय है।
* गेंदा फूल इनकी पूजा अर्चना में इन्हे लाल या पीले गेंदे के फूल और उनकी माला जरुर चढ़ाये।
* दूर्वा घासगणेश जी को दूर्वा घास पुष्पों से भी अति प्रिय है। दूर्वा हमेशा उनके मस्तक पर रखे,इसे चरणों में ना चढ़ाये। तीन या पांच फुनगी वाली दूर्वा चढ़ाना सबसे अच्छी है।
* शंख गणेश जी के चार हाथ हैं, जिसमें से उनके एक हाथ में शंख है। गणेश जी को शंक की आवाज़ बहुत प्रिय है इसलिये लोग उनकी आर्ती करते वक्त हमेशा तेज़ शंख बजाते हैं।
* केला भगवान हनुमान की तरह ही इन्हे भी केला खाना बहुत पसंद है। इनके गजमुख है और हाथी को जैसे केले खाना पसंद है वैसे ही इन्हे भी केले का फल अति प्रिय है।