आज मंगलवार हैं जो कि हनुमान जी के साथ ही मंगल ग्रह को भी समर्पित होता हैं। हनुमान जी को भक्तों का पालनहार माना जाता हैं जो भक्तों की रक्षा करते हुए उनके सभी कार्यों को सिद्ध करते हैं। लेकिन शास्त्रों में आज के दिन से जुड़े कुछ ऐसे काम बताए गए हैं जो नहीं करने चाहिए क्योंकि उनसे आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन कामों के बारे में जो मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन न को किसी को धन उधार देना चाहिए और न ही किसी से उधार लेना चाहिए। मंगलवार के दिन धन का लेन-देन अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि अगर इस दिन किसी से कर्ज लिया जाए तो वह कर्ज बहुत मुश्किल से चुका पाते हैं। साथ ही मंगलवार को दिया गया धन फंसने का डर रहता है।
- ज्योतिष के अनुसार मंगलवार के दिन बाल नहीं कटवाना चाहिए और न ही शेविंग करवानी चाहिए। इस दिन नाखून काटना भी वर्जित माना गया है। इसका विपरीत प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। साथ ही धन हानि भी होती है। मंगलवार के दिन नाखून काटने या बाल काटने से घर में दरिद्रता आती है।
- मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का दिन है इस दिन भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए, नहीं तो हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं। साथ ही मंगल का विपरीत प्रभाव भी आप पर पड़ेगा, मंगल ग्रह को उग्र ग्रह माना गया है। इसके विपरीत प्रभाव के कारण आपके स्वाभाव में भी उग्रता की भावना आ सकती है। मंगल वार के दिन सात्विक भोजन करना ही सही रहता है। मांस मदिरा का सेवन करने से इसका नकारात्मक प्रभाव आपके पारिवारिक और सामाजिक जीवन पर भी पड़ने लगता है।
- मंगलवार के दिन सामान खरीदने से बचना चाहिए। छुरी, कांटे, कैंची और नुकीली चीजें मंगलवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए, मंगल ग्रह को युद्ध और उग्र ग्रह माना गया है। इसलिए माना जाता है कि इस दिन इन चीजों को घर में लाने से परिवार के सदस्यों में आपसी कलह बढ़ने लगती है।