सास-बहू के मन-मुटाव को दूर करेंगे ये वास्तु उपाय, होगा झगड़ों का निपटारा

सास-बहु का रिश्ता बेहद ही अनोखा और सेंसेटिव होता हैं जो कि प्यार और तीखी नोंक-झोंक से भरा होता हैं। अगर सास-बहू हमेशा मां-बेटी की तरह रहें तो कभी घर में झगड़ा ही ना हो। ऐसे में दोनों में समझदारी की जरूरत होती हैं। इसी के साथ ही जरूरी हैं कि घर का वास्तु भी इस प्रकार हो कि घर में प्यार का वातावरण रहें और सास-बहू के बीच कभी भी मन-मुटाव ना आए। आज हम आपको इसी के कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

बेडरूम का कलर

सास-बहू दोनों को ही अपने कमरे में हॉट कलर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसकी बजाए आप हल्के गुलाबी, सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल कर सकती हैं। भड़कीले रंग आपके स्वभाव को शांत नहीं रहनेे देते।

झगड़े वाले सीरियल

अक्सर हाउस वाइफ टी।वी। सीरियल देखना पसंद करती हैं। मगर सास-बहु वाले लड़ाई-झगड़े वाले सीरियल देखने की बजाय, धार्मिक, कॉमेटी और कुछ एंटरटेनिंग टाइप ऑफ सीरियल देखा करें। नेगेटिव एनर्जी वाले सीरियल आपकी लाइफ पर गलत असर ही डालेंगे।

तीखी चीजें

रसोई घर में इस्तेमाल होने वाली चाकू-छुरी को हमेशा छुपाकर रखें। इन चीजों को आंखों के सामने रखने से सास-बहू के बीच तकरार और लड़ाई-झगड़े होने की संभावना बनी रहती है।

साउथ वेस्ट है बेस्ट

घर में बड़ों का कमरा यानि कि सास-ससुर का कमरा हमेशा साउथ वेस्ट में रहना चाहिए। बड़ों का बेडरुम कभी भी साउथ ईस्ट में न रहे। वास्तु के अनुसार इस दिशा में बड़ों का कमरा होने से उन्हें बेवजह गुस्सा आता है।

सोते वक्त ध्यान रखें दिशा

घर की सभी महिलाएं सोते वक्त अपना सिर नार्थ दिशा में रखें। ऐसा करने से उनकी नींद पूरी होगी, जिससे वहा शारीरिक और मानसिक स्तर पर आराम महसूस करेंगी। जिससे उनका मन लड़ाई-झगड़े में कम और अपने घर के कामकाज करने में व्यस्त रहेगा।

फेंगशुई का टोटका

फेंगशुई के अनुसार सास-बहू अपनी हस्ती हुई एक तस्वीर अपने दोनों के कमरे में रखें। अगर फ्रेम टांगना है तो उसे कमरे की दक्षिण दिशा की दीवार पर टांगें। फोटो फ्रेम अगर पिंक या फिर डार्क ब्लू रंग का हो तो और अच्छा होगा।

तुलसी

सास-बहू दोनों मिलकर हर रोज शाम तुलसी की पूजा करें। ऐसा हर रोज करने से आप दोनों के बीच हर वक्त प्रेम-प्यार का व्यवहार बना रहेगा।