कहीं ये वास्तुदोष तो नहीं ला रहे आपके जीवन में पैसों की किल्लत

हर कोई चाहता हैं कि उसके जीवन में धन-समृद्धि हमेशा बनी रहे और कभी भी पैसों की कमी का सामना ना करना पड़े। लेकिन कई बार हालात ऐसे बनते हैं कि अकारण ही पैसों की किल्लत का सामना करना पड़ता हैं। इसके पीछे का कारण वास्तुदोष भी हो सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन वास्तुदोष के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से जीवन में आर्थिक परेशानियां बनी रहती हैं।

पैरों की सफाई

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार साफ-सफाई पर‍ विशेष ध्‍यान देने की जरूरत होती है। मान्‍यता है जितनी सफाई रखी जाए देवी लक्ष्‍मी उतनी ही मेहरबान होती हैं। लेकिन यह केवल घर या फिर कपड़ों की नहीं बल्कि पैरों की भी होनी चाहिए। कहते हैं कि पैर जितने साफ रखें जाएं, किस्‍मत उतनी ही अच्‍छी होती है। लेकिन अधिकतर लोग अपने चेहरे का तो ख्‍याल रखते हैं लेकिन पैरों पर ध्‍यान नहीं जाता। वास्‍तु के मुताबिक अगर किसी के पैर गंदे होते हैं तो उसके मान-सम्‍मान में कमी होती है। मानसिक तनाव भी बढ़ता है। समस्‍याएं भी एक-एक करके लगी ही रहती हैं।

श्रीगणेश की मूर्ति

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है क‍ि अगर घर में श्रीगणेश की मूर्ति रखी जाए तो व्‍यक्ति को कभी धन हान‍ि नहीं होती। लेकिन कुछ लोग इसे गलत जगह रख देते हैं। इससे वास्‍तुदोष बढ़ता है और धनहानि होती है। मानस‍िक तनाव बढ़ता है। मान-सम्‍मान और वैभव की हान‍ि होती है। इसलिए जब भी घर या कार्यालय में श्रीगणेश की मूर्ति रखें तो ऐसे रखें क‍ि उनका मुंह अंदर की ओर होना चाहिए। इससे धन-वैभव में वृद्धि होती है।

पानी के बर्तन की द‍िशा

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है क‍ि अगर आपके जीवन में धन-वैभव संबंधी हान‍ि हो रही हो तो घर में रखे पानी के बर्तन की द‍िशा जरूर चेक कर लें। वास्‍तु के अनुसार घड़ा-सुराही हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए। ऐसा करने से घर के लोगों का दुर्भाग्य खत्म होता है। साथ ही साथ धन-वैभव में भी वृद्धि होती है।

अलमारी की दिशा

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है क‍ि जिस भी अलमारी में धन रखते हैं उसे कभी भी उत्तर द‍िशा की दीवार के साथ लगाकर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से उसका मुंह दक्षिण दिशा में खुलता है जो क‍ि धन हानि का योग बनाता है। इसलिए ध्‍यान रखें क‍ि जिस अलमारी में आप धन रखते हैं उसे पश्चिम की दीवार से लगाकर रखें। इस तरह उसका मुंह पूर्व दिशा की ओर खुलेगा। इससे लक्ष्‍मी की कृपा होती है और व्‍यक्ति के जीवन में कभी भी तंगी नहीं आती।

किचन में तस्वीरें

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार कभी भी पानी से जुड़ा शो-पीस या तस्वीर किचन में नहीं लगाना चाहिए। मान्‍यता है क‍ि किचन में पानी या किचन के काम में प्रयोग आने वाले पानी के अलावा जल संबंधी कोई भी वस्तु रखना शुभ नहीं होता। कहते हैं अगर क‍िचन में शोपीस या पानी की कोई तस्‍वीर रखी जाए। तो इससे घर के लोगों की सेहत और धन संबंधी समस्‍याएं बढ़ती जाती हैं।