लॉकडाउन की वजह से इस कोरोना काल में कई लोगों के व्यापार बंद हो चुके हैं और लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा हैं। ऐसे में कई लोगों को आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा हैं। इस स्थिति में आपको बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत करने की जरूरत होती हैं जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन करें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए गुरुवार के दिन किए जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जो भगवान विष्णु को प्रसन्न कर आर्थिक तंगी से निजात दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- गुरुवार के दिन जब भी आप नहाने जाएं, तो नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लें और इस पानी से स्नान करें। संभव हो तो केले के पेड़ में जल चढ़ाएं और पूजन करें। इससे आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी।
- अगर आपके लिए संभव हो, तो पीले गुरुवार का व्रत करें। इससे न केवल आर्थिक तंगी दूर होगी, बल्कि आपकी अन्य मनोकामना भी पूरी हो जाएंगी।
- गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाना, आर्थिक तंगी को दूर कर सकता है। यह उपाय अगर गुरु-पुष्य नक्षत्र में शुरू किया जाए तो और भी शुभ होता है।- गुरु को मजबूत और शुभ बनाने के लिए गुरुवार के दिन या हो सके तो प्रतिदिन सुबह के समय भगवान शिव को पीली कनेर का फूल अर्पित करें।