अक्सर देखा जाता हैं कि घर में कई बार ऐसी स्थिति बन जाती हैं कि आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और जीवन कंगाली से भर जाता हैं। इसके पीछे का कारण वास्तु में बताई गई कुछ चीजें हो सकती हैं। जी हाँ, वास्तु में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं और आपके जीवन में आने वाली कंगाली का कारण बन सकती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।
- घर में बनने वाले मकड़ी के जाले तुरंत हटा दें इनसे आपके अच्छे दिन बुरे दिनों में बदल सकते हैं। अक्सर लोगों के घर के किसी कोने के उपरी हिस्से में जाले लग जाते हैं। कुछ लोग उनको हटाने से डरते हैं क्योंकि इससे किसी के घर को तोड़ने का आभास होता है लेकिन मकड़ी जाला रहने के लिए नहीं शिकारी को फंसाने के लिए बनाती है। इसीलिए इसे हटा देना ही बेहतर रहता है।
- कहते हैं कि महाभारत युद्ध का चित्र, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र, डूबती हुई नाव या जहाज, फव्वारे, जंगली जानवरों के चित्र और कांटेदार पौधों के चित्र घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है, सबसे ज्यादा बुरा असर बच्चों के मन पर पड़ता है, बच्चों का स्वभाव गुस्से वाला बनता है।
- आपके घर में टूटी हुई चेयर या टेबल पड़ी है तो उसे तुरंत घर से हटा दें। ये आपके पैसों और तरक्की को रोक देती है। बैठक रूप का सोफा भी फटा या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। उस पर बिछाई गई चादर भी गंदी या फटी नहीं होना चाहिए। कोशिश करें घर के हर सोफे और कुर्सी को अच्छी तरह ढककर रखें।
- अक्सर लोग घरों की अलमारी में पुराने कटे-फटे कपड़ों की पोटलियां बनाकर रख छोड़ते हैं। ऐसा करने से घर में पुराने कलह-कलेश खत्म होने का नाम नहीं लेते। पुराने हो चुके कपड़ों का किसी जरुरतमंद को दे देना चाहिए। उन्हें इस तरह घर में संभालकर रखने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
- देवी-देवताओं की फटी हुई और पुरानी तस्वीरें अथवा खंडित हुईं मूर्तियों से भी आर्थिक हानि होती है इसीलिए उन्हें घर में रखने की बजाए किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। इसके अलावा देवी-देवताओं के चित्रों से घर को नहीं सजाना चाहिए। कुछ लोग ढेर सारी मूर्तियां इकट्ठी कर लेते हैं। ऐसा करने से घर में वास्तुदोष निर्मित करते हैं।
- कुछ लोग घर को कलात्मक लुक देने के लिए नकली या कांटेदार पौधे लगा लेते हैं ऐसा करने से पारिवारिक संबंधों में भी कांटों-की-सी चुभन पैदा होने लगती है।कई लोग पुरानी या फालतू चीजों से भी अपना घर सजाते हैं, जो कि गलत है। ऐसी वस्तुएं घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती हैं।
- अक्सर देखा गया है कि लोग घर मेंकबाड़ जमा करके रखते हैं। पुराना लोहा या फिर बिजली के उपकरण यह सोच कर कि आगे चलकर घर के किसी काम में इस्तेमाल कर लेंगे, पर शायद आप नहीं जानते कि पुराने कबाड़ को घर में संभालकर रखने से घर में पैसों की तंगी होती है।
- घर में टूटे-फूटे दरवाजे वाली अलमारी होने से माना जाता है कि ऐसी अलमारी घर के हर तरह के कार्यों में रुकावट डालती है और घर का सारा धन भी पानी की तरह बह जाता है।
- किसी भी तरह का टूटा-फूटा सामान जैसे कि टूटे-फूटे बर्तन, शीशा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टूटे फ्रेम वाली तस्वीरें, बंद पड़ी घड़ी, दीवाली पर इस्तेमाल किए गए दिये, टूटा झाड़ू, चाय का मग या कप इत्यादि सामान घर से बाहर फेंक दें । यह सब चीजें घर में मानसिक परेशानियों का कारण बनती है।