24 से 28 के बीच की उम्र के युवा करें ये उपाय, मिलेगी मनचाही सफलता

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो जीवन में ग्रहों की स्थिति को शुभ बनाते हैं और सफलता हासिल करने में मदद करते हैं। लेकिन कई उपाय ऐसे होते हैं जो एक नियत उम्र में किए जाए तो अधिक फलदायी होते हैं। ऐसी ही एक उम्र हैं 24 से लेकर 28 वर्ष जिसमें चन्द्र और शुक्र के उपाय फलदायी होते हैं। इस उम्र में अविवाहित है तो आप चंद्र के चक्र में जी रहे हैं और विवाहित हैं तो शुक्र के चक्र में जी रहे हैं। शुक्र विवाह के बाद (अगर विवाह 25वें वर्ष के पश्चात् होतो) जाग्रत होता है।

चंद्र के उपाय

- प्रतिदिन माता के पैर छूना चाहिए।
- शिव की भक्ति और सोमवार का व्रत करना चाहिए।
- सोमवार के दिन खीर बनाएं और खुद न खाकर दूसरों को खिलाएं।
- पानी या दूध को साफ पात्र में सिरहाने रखकर सोए और सुबह कीकर के वृक्ष की जड़ में डाल दे।
- चावल, सफेद वस्त्र, शंख, वंशपात्र, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, बैल, दही और मोती दान करना चाहिए। यदि चंद्र अच्छा है तो दान ना करें।

शुक्र के उपाय

- शुक्रवार का व्रत रखें और लक्ष्मी की उपासना करें।
- सफेद वस्त्र दान करें। भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे, और कुत्ते को दें।
- शुक्रवार का व्रत रखें। खटाई न खाएँ।
- स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें। इत्र या सेंट का उपयोग करें।
- दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें और एक जिंदगीभर अपने पास रखें, लेकिन यह उपाय किसी लाल किताब के विशेषज्ञ से पूछकर ही करें।